आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक सेवाओं में बड़ा फेरबदल करते हुए एक आइएएस समेत 28 सीनियर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। हापुड़ की मुख्य विकास अधिकारी रहीं आइएएस अधिकारी दीपा रंजन को अब आवास विकास परिषद, लखनऊ में अपर आवास आयुक्त बनाया गया है।
इसके अलावा 28 पीसीएस अधिकारियों में दर्जनभर से ज्यादा एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट की कुर्सी भी बदल दी गयी है। इसी क्रम में पीसीएस अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा को एडीएम बिजनौर से नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर, उप जिलाधिकारी, शाहजहांपुर रिजवान को एडीएम न्यायिक फतेहपुर बनाया गया है।
साथ ही नरेंद्र सिंह द्वितीय को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर से सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ, राम सेवक द्विवेदी को एडीएम प्रशासन, बरेली से एडीएम प्रशासन, शाहजहांपुर, शमशाद हुसैन को उपजिलाधिकारी न्यायिक बुलंदशहर से मुख्य राजस्व अधिकारी सुलतानपुर का चार्ज दिया गया है।
वहीं पीसीएस संतोष कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या से एडीएम प्रशासन अयोध्या, महेश चंद्र शर्मा को एडीएम नगर मेरठ से मुख्य राजस्व अधिकारी गाजीपुर, कृपा शंकर पांडेय को मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी से संयुक्त आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद लखनऊ का चार्ज मिला है।
यह भी पढ़ें- दर्जनों ADM, सिटी मजिस्ट्रेट समेत यूपी में 107 PCS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
इसके अलावा अनिल कुमार त्रिपाठी को एडीएम महराजगंज से मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी, पूनम निगम को एडीएम वित्त व राजस्व महोबा से एडीएम न्यायिक महोबा, सुरेश वर्मा को एडीएम वित्त व राजस्व बहराइच से एडीएम, वित्त व राजस्व महोबा, अनिल कुमार मिश्रा प्रथम को एडीएम, वित्त व राजस्व बागपत से अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल के पद पर भेजा गया है।
राज कुमार को सचिव, विकास प्राधिकरण मेरठ से अपर निदेशक पंचायती राज निदेशालय, लखनऊ, प्रवीणा को एडीएम न्यायिक मेरठ से सचिव, विकास प्राधिकरण मेरठ, उदय सिंह को एडीएम वित्त व राजस्व अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ बनाया गाय है।
वहीं विधान जायसवाल को एडीएम वित्त व राजस्व गोरखपुर से एडीएम विरा अलीगढ़, राजेश कुमार सिंह को ओएसडी नोएडा से एडीएम वित्त व राजस्व गोरखपुर, अजीत कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर से उप निदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
दूसरी ओर पीसीएस अजय कुमार तिवारी को नगर मजिस्ट्रेट फीरोजाबाद से एडीएम सिटी मेरठ, कुंवर पंकज को एडीएम मुरादाबाद से नगर मजिस्ट्रेट फीरोजाबाद, जबकि रश्मि सिंह को एडीएम न्यायिक अमेठी से उप निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, लखनऊ बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- 25 IPS के बाद 17 IAS अफसरों का ट्रांसफर, इन दो मंडल व सात जिलों समेत शिक्षा विभाग में नए अधिकारियों को मिली तैनाती
वहीं अमित कुमार द्वितीय को अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ से एडीएम वित्त व राजस्व बागपत, जयचंद्र पांडेय को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली से एडीएम वित्त व राजस्व बहराइच, युगराज सिंह को एडीएम सहारनपुर से नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली बनाया गया है।
साथ ही सत्य प्रकाश सिंह द्वितीय को एडीएम मीरजापुर के पद से नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या, विजय कुमार सिंह को ओएसडी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से एडीएम प्रशासन बरेली, नलिनी कांत सिंह को नगर मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति वाराणसी, विनीत कुमार सिंह को एडीएम देवरिया से सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ बनाया गया है।