आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूपीटीईटी-2019 को दो महीने बाद यानी कि अक्टूबर के अंतिम साप्ताह में कराए जाने की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। टीईटी 2019 के लिए जल्द बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, सचिव ने शासन को भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- UPTET: सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मिलेेेेगी यूपी के 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों को राहत
साथ ही शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले साल की प्रथम तिमाही तक कराने पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं यूपीटीईटी-2019 के लिए सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। अक्टूबर में परीक्षा होने के बाद दिसंबर तक परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- जनसभा में बोलीं प्रियंका, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की समस्याएं दूर करने की जगह बरसाईं गयीं लाठियां
इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि टीईटी 2019 अक्टूबर के अंत तक कराने की तैयारी चल रही है। शासन में बैठक के बाद कार्यक्रम भी जारी कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों से बोले, डिप्टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी
वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। उच्च न्यायालय से मामले का निस्तारण होने के बाद अगले साल तक नई शिक्षक भर्ती परीक्षा करा दी जाएगी। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।