टीईटी पेपर लीक पर भाजपा सांसद का योगी सरकार से सवाल, ‘बड़ी मछलियों पर कब होगी कार्रवाई’

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। अब तक जहां विपक्ष इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेर रही थी, लेकिन अब पार्टी के अंदर से भी इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इस मामले पर योगी सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा है कि छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा।

वरुण गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि, “यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार, क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी??”

यह भी पढें- UPTET पेपर लीक पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी सरकार पर बोला हमला , प्रोपोगेंडा फैलाने का लगाया आरोप

मालूम हो कि यूपी में रविवार को होने वाली यूपी टीईटी की के पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी है। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद परीक्षा निरस्त करने निर्णय किया गया है। वहीं पेपर लीक मामले में अब तक करीब 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- परीक्षा से पहले UPTET का पेपर हुआ लीक, 23 आरोपित गिरफ्तार