CM योगी का आदेश, दफ्तरों में आधे घंटे से ज्यादा समय तक लंच न करें कर्मचारी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकारी दफ्तरों में लंच टाइम से ज्यादा समय तक गायब रहने वाले कर्मचारियों के लिए नया आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, सरकारी दफ्तरों में लंच करने का समय आधे घंटे से अधिक न हो।

जानकारी के अनुसार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्देश दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय में इसको लेकर हाल ही में शिकायत मिली थी। इसके बाद आज हुई बैठक में सरकारी दफ्तरों में लंच करने का समय आधे घंटे तय करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूलों को राहत व अभिभावकों को झटका, योगी सरकार ने दी फीस बढ़ाने की मंजूरी

बता दें कि मार्च महीने में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने एक बार फिर से यूपी में वापसी की, जिसके बाद योगी लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम बने। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं। कई अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है।

यह भी पढ़ें- स्थापना दिवस पर बोले CM योगी, राजनीतिक विश्लेषकों के लिए आश्चर्य का विषय है BJP की यात्रा