40 हजार की लालच में भानू की जगह यूपी टीईटी 2019 की परीक्षा देते पकड़ा गया 27 साल का धर्मराज

यूपीटीईटी 2019

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा के दौरान बुधवार को यूपी एसटीएफ की टीम को गाजीपुर के अलावा प्रयागराज जनपद में भी सफलता मिली है। प्रयागराज के एक सेंटर पर आज दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे धर्मराज भारतीय को एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है। 27 वर्षीय धर्मराज मात्र 40 हजार रुपए की लालच में यूपीटीईटी 2019 के असली परीक्षार्थी भानू प्रताप की जगह परीक्षा दे रहा था। धर्मराज के पास से एसटीएफ ने फोटो मिक्सिंग किया हुआ मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्‍य सामान बरामद किया है।

एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार आज यूपीटीईटी परीक्षा की निगरानी के दौरान प्रयागराज फील्‍ड की एसटीएफ ईकाई के एसआइ अनिल कुमार सिंह को किसी से सूचना मिली थी कि धूकनगंज थाना क्षेत्र के आर्य नगर स्थित यूपीटीईटी के परीक्षा केंद्र पर एक सॉल्‍वर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है।

यह भी पढ़ें- UPTET2019 की परीक्षा में प्रधानाचार्य ही चला रहा था सॉल्‍वर गैंग, डेढ़-डेढ़़ लाख में 50 परीक्षार्थियों से लिया था ठेका, STF ने पांच को दबोचा

जिसके बाद एसआइ ने अपने सहयोगियों के साथ सेंटर पर छापेमारी कर कौशाम्‍बी जनपद के पश्चिम शरीरा निवासी धर्मराज भारतीय को धर दबोचा। पूछताछ में धर्मराज ने एसटीएफ को बताया कि कौशाम्‍बी के पिपरी क्षेत्र स्थित गांव जर्वइ निवासी भानू प्रताप की जगह वह परीक्षा दे रहा था। परीक्षा देने के एवज में भानू ने उसे 40 हजार रुपए देने का लालच दिया था। वह लालचवश परीक्षा देने के लिए तैयार हो गया था। जिसके बाद भानू प्रताप ने अपने मतदाता पहचान पत्र पर मिक्सिंग कर  उसकी (धर्मराज भारतीय) फोटो लगा दी था।

यह भी पढ़ें- #UPTET2019: परीक्षा संपन्न, मैथ ने घुमाया तो प्रश्‍नों मे दिखी राजनीतिक मुद्दों की झलक, बारिश व ट्रैफिक से भी परेशान हुए परीक्षार्थी

वहीं गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने धर्मराज भारतीय को धूमनगंज थाने के हवाले कर दिया। जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- #UPTET2019 का पेपर लीक कराने वाला हाईटेक गैंग चढ़ा STF के हत्‍थे, बेहद खतरनाक थी प्‍लानिंग, 180 मोबाइल, 220 सिम, दो कार व चार लाख बरामद