J-K में पकड़ा गया पाक का आतंकवादी, 2017 में घुसपैठ कर आया था भारत

घुसपैठ
पकड़ा गया आतंकी। फोटो साभार एएनआइ।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्‍तानी आतंकी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बारामुला के एसएसपी अब्‍दुल कयूम ने बताया, कि उसका नाम मोहम्‍मद वकार है और वह पाकिस्‍तान के पंजाब के मियांवली का रहने वाला है। वह जुलाई 2017 में घुसपैठ कर भारत आया था और करीब एक साल से ज्‍यादा समय से श्रीनगर में सक्रि‍य था।

उसकी योजना बारामुला में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की थी। इस मामले में जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पुलिस आतंकवादी से पूछताछ जारी रखी है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, ‘स्थानीय युवाओं को भर्ती करने की संख्या अब कम होती जा रही है।

यह भी पढ़ें- पाक से सलाहुद्दीन का कबूलनामा, करवाएं हैं भारत में आतंकी हमले, अब निशाने पर सुरक्षा बल

यह एक अच्छा संकेत है। साल 2018 के दौरान राज्य में 272 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि बड़ी संख्या में गिरफ्तार किए गए। वहीं 15 कॉर्प के कमांडिंग जनरल ऑफिसर केजेएस ढिल्लन ने कहा, ‘आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई पूरे जोश के साथ जारी रहेगी और हम आतंकवाद को बढ़ने नहीं देंगे।

उन्होंने आगे बताया, ”इस साल कुल 69 आतंकवादी मारे गए और 12 को गिरफ्तार किया गया है. पुलवामा हमले के बाद 41 आतंकवादी मारे गए और उनमें से 25 जैश-ए-मोहम्मद के थे, जिनमें से 13 पाकिस्तानी थे।  ढिल्लन ने स्‍थानीय मीडिया को बताया, ”हमने जैश-ए-मोहम्मद के लीडर पर निशाना साधा है, अब स्थिति यह है कि घाटी में का नेतृत्व संभालने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है पाकिस्तान के तमाम कोशिशों के बावजूद आतंकियों के मंसूबों को नेस्तानाबूत करते रहेंगे, खास तौर पर पुलवामा हमले के बाद।

यह भी पढ़ें- नौसेनाध्‍यक्ष का बड़ा बयान, समुद्री रास्‍ते से हमले के लिए ट्रेनिंग ले रहें आतंकी