लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल में 78.94, यूपी में 56.36 तो जम्मू-कश्मीर में मात्र 12.46% हुई वोटिंग, देखें अपडेट

तीसरे चरण
अररिया लोकसभा के एक मतदान केंद्र पर लाइन में लगे वोटर।

आरयू वेब टीम। 

उत्‍तर प्रदेश समेत देश के 15 राज्‍यों की 117 लोकसभा सीटों पर मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे थम चुका है। आज तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान देश के विभिन्‍न राज्‍यों के मतदाताओं में काफी जोश दिखा। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइनें दिखना शुरू हो गयी थीं, तो दूसरी ओर वोटिंग शुरू होते ही खासकर यूपी में बड़ी संख्‍या में ईवीएम में आ रही खराबी के चलते लोगों में खासा रोष व्‍याप्‍त रहा। कुछ जगाहों पर ईवीएम की खराबी के चलते मतदान देर से शुरू होने और रूकने पर हंगामें की भी सूचनाएं आती रहीं। हालांकि काफी दिक्‍कतों के बाद भी कुछ मतदाताओं के जोश के चलते शाम तक 15 राज्‍यों की सीटों पर 61.31 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, देर रात तक इसमें फेरबदल मुमकिन है।

झड़प में एक की मौत

वहीं आज मतदान के दौरान कई जगाहों से हिंसा और चुनाव में धांधली की खबरें भी दिन भर आती रहीं। पश्चिम बंगाल मेें देशी बम के हमले में टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस हिंसक झड़प की चपेट में एक युवा मतदाता आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना मुर्शिदाबाद के डोमकल नगरपालिका में मतदान के दौरान हुई। चुनाव आयोग ने इस संबंध में जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।

चुनाव अधिकारी की भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पिटाई

वहीं यूपी के मुरादाबाद में चुनाव अधिकारी की भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 231 पर पिटाई कर दी। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि अधिकारी मतदाताओं से ‘समाजवादी पार्टी’ के निशान को दबाने के लिए कह रहे हैं।

नीचे देखें किस राज्‍य में शाम तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग-

इसके अलावा दोपहर एक बजे तक 15 राज्‍यों में सर्वाधिक पश्चिम बंगाल में 52.37, त्रिपुरा में 44.64, असम में 46.61, गोवा में 45.72, छत्‍तीसगढ़ में 42.97, बिहार में 37.5, केरला में 39.60, गुजरात में 39.36, दमन एवं दीव में 42.99, यूपी में 29.76, दादरा एंव नागरा हवेली में 37.20, कर्नाटका में 36.74, ओडि़सा में 32.82,  महाराष्‍ट्रा में 31.99 व देर में मतदान शुरू होने के चलते सबसे कम जम्‍मू-कश्‍मीर में मात्र 9.63 प्रतिशत वोटिंग हो सकी थी। 15 राज्‍यों की सभी सीटों के एवरेज मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो एक बजे तक 37.89 फीसदी मतदान हो चुका था।

उत्‍तर प्रदेश में इन बूथों पर ईवीएम खराब होने की सुबह आई शिकायतें-

यूपी निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्वान्‍ह 11 बजे तक ही रामपुर लोकसभा के कल्याणपुर चक्रतीर्थ की बूथ संख्या 283, 294, 281, 157 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली थीं, जिसका संज्ञान लेकर कार्रवाई कराई गयी।

वहीं कासगंज लोकसभा की शारदा देवी कन्या विद्यालय की ईवीएम के अलावा बूथ संख्या 320, 321, 324, 306, 351, 264, 208, 379 की ईवीएम भी खराब होने की सूचना पर मतदान सुबह प्रभावित हुआ।

इसके अलावा जनपद मुरादाबाद की बूथ संख्या 01, 159,160, 149 की ईवीएम खराब होने पर लोगों ने चुनाव आयोग से शिकायत की। वहीं बरेली के मौलाना आजाद इंटर कालेज के बूथ संख्या 06 व बरेली लोकसभा की बूथ संख्या 15 की भी ईवीएम सुबह खराब होने पर मतदान प्रभावित हुआ। दूसरी ओर सुबह फिरोजाबाद लोकसभा के बूथ संख्या 20,  283, 324, 321, 89 की भी ईवीएम सुबह ही खराब हो गयी थी, जिसके बाद नाराज मतदाताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की।

संबंधित खबर- तीसरे चरण में UP की दस समेत 15 राज्‍यों की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान आज, शाह, राहुल समेत इन दिग्‍गजों की साख दांव पर

यूपी के संसदीय क्षेत्र एटा के जनपद कासगंज लोकसभा की बूथ संख्या 333 पर भी मतदान प्रभावित होने पर वोटर्स ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की। वहीं पीलीभीत के कल्याणपुर गांव की बूथ संख्या 107, बदायूं लोकसभा की बूथ संख्या 34, 143, संभल लोकसभा की बूथ संख्या 182,183, 184, 306 की ईवीएम में भी खराबी आने से मतदान काफी देर तक रूका रहा।

तीसरे चरण
तीसरे चरण में असम के एक मतदान केंद्र पर सुबह दिखी मतदाताओं की ऐसी भीड़।

मैनपुरी के बूथ संख्या 182, 189, 238, बदायूं लोकसभा की बूथ संख्या 155, 156 और जसवंत नगर के रामनगर मतदान केंद्र पर भी ईवीएम खराब हुई। वहीं  आंवला लोकसभा क्षेत्र के टिसुआ प्राथमिक विद्यालय बूथ नंबर 182 पर सुबह से ही खराब ईवीएम के चलते मतदान एक घंटें देर से शुरू हो सका। आंवला के सुभाष इंटर कॉलेज के एक बूथ पर दो ईवीएम मशीन बदली गई, एक घंटा देर से मतदान शुरू हुआ। वहां के मझगामा बूथ पर भी एक मशीन खराब निकली।

वोटिंग के दौरान बिहार में आकाशीय बिजली से एक की मौत

बिहार के फारबिसगंज के पीपरा घाट स्थित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 51 में मतदान करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल का इलाज फारबिसगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है। मृतक की पहचान धुर्व मंडल के तौर पर हुई है, जबकि घायल का नाम बैजनाथ मंडल है।

बिहार के सुपौल में ईवीएम में आई गड़बड़ी

बिहार के सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 151 पर वोटिंग देर से शुरू हो पाई। यहां पर ईवीएम में खराबी के बाद उसे रिप्लेस किया गया। उसके बाद मॉक पोलिंग में समय लगा। उधर, केरल में भी कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबर सामने आई है।

संबंधित खबर- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें

बताते चलें कि गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र और कनार्टक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की छह, पश्चिम बंगाल और बिहार की पांच-पांच, असम की चार, गोवा की दोनों, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की एक-एक सीट पर वोटिंग हुई। इसके अलावा त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट पर भी मतदान आज हुआ। इस सीट पर दूसरे चरण में ही वोटिंग होने थी, लेकिन कानून-व्‍यवस्‍था की दिक्‍कत के चलते इसे तीसरे चरण के लिए टाल दिया गया था।