सुरक्षाबलों ने राजौरी में किया आतंकी हमले की साजिश नाकाम, IED बरामद

आइईडी बरामद
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को नाकाम किया है। सुरक्षाबलों को शनिवार को राजौरी गुरदा रोड पर सड़क के किनारे संदिग्ध चीज मिली थी। जांच में वस्तु के आइईडी होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद उसे नष्ट किया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में राजौरी एसएसपी शीमा नबी कासबा ने जानकारी दी है कि आइईडी को सुरक्षित जगह पर नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने राजौरी गुरदा रोड पर गुरदा चावा गांव में ‘संदिग्ध गतिविधियों’ की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप्स और भारतीय सेना के दल ने शनिवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। जहां सड़क किनारे इसे बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें- नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ITBP का जवान शहीद, एक घायल

एसएसपी ने कहा, ‘पुलिस के बॉम्ब स्क्वॉड दस्‍ते ने बाद में एसओपी के आधार पर आईईडी को खत्म करने के लिए अपने कब्जे में लिया। इसे बाद में सुरक्षित स्थान पर खत्म कर दिया गया।’ खास बात है कि कश्मीर के बारामूला में एक दिन पहले ही आतंकियों ने निर्दलीय सरपंच की हत्या कर दी थी। यह घटना पाटन के गोशबग इलाके में हुई थी, जहां आतंकियों ने मंजूर अहमद बांगरू पर गोलीबारी कर दी थी। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी