जम्‍मू–कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार आतंकी

जम्‍मू–कश्‍मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले के राजपुरा में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ तब शुरु हुई जब सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हाजन पायीन राजपुरा क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के आधार पर राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों ने सुबह इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें- J-K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया आतंकी, रोकी गई इंटरनेट सेवाएं

सुरक्षाबल के जवान जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, उसी समय वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जिसमें चार आतंकी ढेर हो गए। मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथिया बरामद हुए हैैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं हैं।

यह भी पढ़ें- J-K: त्राल-कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढ़ेर, एक जवान भी शहीद

यहां बताते चलें कि इससे पहले, शुक्रवार देर रात बस स्टैंड के पास बने एक ढाबे पर रहस्यमय परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। धमाके में पानी की टंकी समेत अन्य सामान नष्ट हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के साथ ही जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें- J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिजबुल-लश्कर के जिला कमांडर सहित मारे छह आतंकी, मुठभेड़ में जवान भी शहीद