जम्‍मू-कश्मीर: पाक ने फिर की गोलाबारी, बंद कराए गए सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल

राजौरी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

सरकार बदलने के बाद भी पाकिस्‍तान बदलने का नाम नहीं ले रहा है। पाक ने सोमवार को अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देते हुए संघर्ष विराम का उल्‍लघंन किया है। पाक ने आज जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत की अग्रिम चौकियों के साथ ही गांवों की तरफ भी गोलाबारी की है।

यह भी पढ़ें- पाक की नापाक हरकत जारी, फिर की गोलाबारी

वहीं हालात को देखते हुए राजौरी जिले के केरी और पुखरनी सेक्‍टरों में सुरक्षा की दृष्टि से सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों को बंद करवा दिया गया है। ये वो स्‍कूल हैं, जो एलओसी से पांच किलोमीटर तक के दायरे में आते हैं।

यह भी पढ़ें- पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्‍लंघन, सीमा चौकियों को बनाया निशाना

दूसरी ओर पुलिस के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि पाकिस्तान की ओर से सुबह करीब साढ़े नौ बजे नौशेरा सेक्टर के केरी, पुखरनी, लाम और पीर बडासेर इलाकों में गोलीबारी की जा रही है।