पतंजलि के मंच से बाबा रामदेव ने दिया फूहड़ बयान, बिना कुछ पहने अच्छी दिखती हैं महिलाएं

रामदेव का फूहड़ बयान

आरयू वेब टीम। किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। शुक्रवार को बाबा रामदेव ने पतंजलि के मंच से महिलाओं के पहनावे पर फूहड़ बयान दिया है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आक्रोश है। एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा, महिलाएं मेरे विचार में बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं।

बाबा रामदेव जिस समय यह बयान दे रहे थे उस समय मंच पर उनके साथ बालासाहेबंची शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। 56 साल की उम्र के बाबा रामदेव पतंजलि योग पीठ और मुंबई महिला पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित योग विज्ञान शिविर और महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने उन महिलाओं से बातचीत की जो कॉन्क्लेव के लिए अपने योग के कपड़े और साड़ियां लेकर आई थीं और रामदेव द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुईं थी। बैठक प्रशिक्षण शिविर के तुरंत बाद शुरू हुई, इसलिए कई महिलाओं को कपड़े बदलने का समय नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- रामदेव के पतंजलि योगपीठ में गुरुकुल की छत से कूदकर साध्वी ने दी जान, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

यह देखते हुए, रामदेव ने कहा कि अगर उनके पास कपड़े बदलने का समय नहीं है तो कोई समस्या नहीं है और वह इसे घर जाने के बाद कर सकते थे। इसके बाद रामदेव ने मंच से महिलाओं से कहा कि आप साड़ी में अच्छी लगती हैं, फिर देवेंद्र फडणवीस की पत्‍नी की ओर इशारा करते हुए रामदेव ने कहा कि आप सलवार सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं बाबा यहीं नहीं रुके और उन्‍हें आगे यह भी कहा दिया कि मेरे विचार में कुछ न भी पहने तो भी अच्छी दिखती हैं। बाबा के इस फूहड़ बयान के बाद भी अमृता फणवीश अपनी हंसी नहीं रोक पायीं। दूसरी ओर 56 साल के रामदेव के महिलाओं के सामने दिए गए इस बेहद फूहड़ बयान पर विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर तो लोग रामदेव को लेकर भी बेहद आपत्तिजनक और गंदी बातें कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- रामदेव के पतंजलि योगपीठ में गुरुकुल की छत से कूदकर साध्वी ने दी जान, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस