रामदेव के पतंजलि योगपीठ में गुरुकुल की छत से कूदकर साध्वी ने दी जान, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पतंजलि योगपीठ

आरयू वेब टीम। हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ से वैदिक कन्या गुरुकुल में अध्ययन कर रही साध्वी ने रविवार को छत से कूद कर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच में जुट गई। हांलाकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि साध्‍वी ने किस कारण से जान दी है। वहीं साध्‍वी के इस आत्‍मघाती कदम से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मच गया।

साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है, जिसने साल 2018 में उसने योगपीठ में प्रवेश लिया था। वह कन्या गुरुकुल वैदिक शाखा में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही थी। इसके साथ ही खुद पढ़ाती भी थी। बताया जा रहा है कि रविवार को बहादराबाद के शांतरशाह स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल की साध्वी वराग्या संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुकुल की छत से कूद गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्‍नी की जुदाई में युवक ने रेल ट्रैक पर सर रखकर दी जान, तीसरे व अंतिम बेटे की असमय मौत से बूढ़े मां-बाप पर टूटा गमों का पहाड़

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूछताछ भी की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद परिसर में सनसनी मच गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि साध्वी ने छत से छलांग क्यों लगाई। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि घटना से संबंधित हर पहलू की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- युवती की मर्जी के खिलाफ परिजनों ने की शादी तो नवविवाहिता ने सुसाइड में ये बातें लिख दे दी जान