युवती की मर्जी के खिलाफ परिजनों ने की शादी तो नवविवाहिता ने सुसाइड में ये बातें लिख दे दी जान

मर्जी के खिलाफ शादी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अपनी पसंद की जगह दूसरे युवक से परिजनों द्वारा शादी कराए जाने से नाराज एक नवविवाहिता के फांसी लगाकर जान देने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। शादी के मात्र महीनेभर के अंदर ही युवती के इस कदम से परिजनों में रोना-पीटना मच गया। घटना पारा इलाके की मोतीझील कॉलोनी में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही कमरे की जांच की तो सुसाइड नोट मिला है। पुलिस सुसाइड नोट में लिखी बातों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

इंस्‍पेक्‍टर पारा ने बताया कि मोतीझील कॉलोनी निवासी राजकुमार सिंह ने पिछले महीने 15 जुलाई को अपनी 22 वर्षीय बेटी दीक्षा पटेल की शादी बाराबंकी जिले के फतेहपुर निवासी विकास कुमार से की थी।

हफ्ते पहले मायके आयी थी दीक्षा

पांच अगस्‍त को दीक्षा ससुराल से मायके आयी थी। कल रात किसी समय परिजनों से नजरें बचाकर दीक्षा मकान के तीसरे तल पर बनें कमरें में गयी और फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद लोगों का ध्‍यान उसकी ओर गया तो परिजन उसे ढूंढते हुए तीसरे तल पहुंचे। जहां कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से दीक्षा की लाश लटक रही थी। यह देख घर में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू की तो उसे कमरे से एक सुसाइड नोट मिला।

खुद को बताया अपनी मौत का जिम्‍मेदार

पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में अपनी मौत का खुद को जिम्‍मेदार बताते हुए दीक्षा ने लिखा था कि वह एक लड़के से प्‍यार करती है और अपनी शादी से खुश नहीं है। साथ ही लिखा था कि वह अपनी मौत की जिम्‍मेदार खुद है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

यह भी पढ़ें- लव मैरिज के लिए B.Sc की छात्रा ने कॉलेज के बॉथरूम में काट ली हाथ की नस, हड़कंप

परिजनों का दावा, नहीं जानते थे…

इंस्‍पेक्‍टर पारा के अनुसार शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों से बातचीत की गयी है, जिसमें उनका कहना है कि उन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी बेटी किसी और से प्‍यार करतीं थीं। पुलिस विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर मामले की जांच शुरू करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं