राज्यसभा में हंगामे व फाइल फेंकने की घटना को मायावती ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, “कहा, पहले कभी नहीं देखा था ऐसा”

हिंदुत्ववादी की होड़
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। संसद का मॉनसून सत्र पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया।  बीते दिनों राज्यसभा में सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध को लेकर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने लोकसभा और राज्यसभा में हुए हंगामे और फाइल फेंकने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अब जो हो रहा है, वो दृश्य उन्होंने कभी नहीं देखा।

बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि ”देश की संसद व इसके उच्च सदन राज्यसभा में गत दिनों सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध में जो कुछ हुआ वह अति दुर्भाग्यपूर्ण। मैंने अपने लम्बे संसदीय जीवन में बहुत बार सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव व विरोध देखे हैं, किन्तु संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा है।”

यह भी पढ़ें- सपा की साइकिल यात्रा पर मायावती का हमला, बोलीं जातिवादी सोच के कारण बदला पार्क का नाम

बता दें, पेगासस जासूसी मामले को लेकर लोकसभा, राज्यसभा में मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष के कई नेता टेबल पर चढ़कर पर्चे उड़ा रहे थे। बुधवार को राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने सदन में इसकी निंदा की थी। इसके बाद ही विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि मार्शल द्वारा सांसदों के साथ बदतमीजी की गई। हंगामे की वजह से पूरा सत्र बिना किसी बड़ी चर्चा के खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी मामले पर मायावती का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध, स्वतः संज्ञान लेकर अपनी निगरानी में कराएं जांच