प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया छोड़ने का कदम लोगों को लग रहा सरकार की कमियों से ध्‍यान भटकाने का प्रयास: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने वाले बयान को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई। वहीं मोदी की इस बात से विपक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधना भी शुरु कर दिया। इसी क्रम में मंगलवार को उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए इसे सरकार की कमियों से जनता का ध्‍यान बांटने वाला प्रयास बताया है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली हिंसा पर ट्विट कर मायावती ने तोड़ी चुप्‍पी, निंदा कर मोदी व केजरीवाल सरकार से कि कार्रवाई की मांग

मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया से पूरी तरह से अलग होने की कल की गई घोषणा काफी सुर्खियों में है, लेकिन लोग आशंकित हैं व उन्हें इनका यह कदम वास्तव में इनकी पार्टी व सरकार की कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने का एक और राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास ही ज्यादा लगता है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी नहीं छोड़ेंगे सोशल मीडिया, बताया Women’s Day पर महिलाओं को समर्पित होगा अकाउंट

बताते चलें कि मायावती के इस बयान से पहले आज खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर लग रही अटकलों पर पर विराम लगा दिया है। उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि वह ‘इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में आपको जानकारी दूंगा।’

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर एयरगन के साथ भड़काऊ वीडियो शेयर करने वाला लखनऊ में गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल