आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद अभी हालात पूरी तरह से समान्य भी नहीं हुए थे कि सूबे की राजधानी लखनऊ के एक मनबढ़ ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला अपना वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी।
फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के तेजी से वायरल होने व आलाधिकारियों के निर्देश के बाद हरकत में आयी ठाकुरगंज पुलिस ने वीडियो शेयर करने वाले की पहचान क्षेत्र की ही मिश्री की बगिया निवासी योगेंद्र सिंह चौहान के रूप में करने के साथ ही उसे धर दबोचा। पुलिस ने योगेंद्र के पास से वीडियो में इस्तेमाल की गयी तीन एयरगन व एक मोबाइल फोन बरामद करते हुए जांच शुरू कर दी है।
योगेंद्र की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स से भी आग्रह किया है कि समाज में जहर घोलने वाले किसी भी प्रकार के वीडियो व अन्य पोस्ट को आगे न शेयर करें। ऐसे करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि पकड़े गए योगेंद्र चौहान के खिलाफ पुलिस की तहरीर पर ठाकुरगंज कोतवाली में भदवि की धारा 298, 295 ए, 353, 504 व 506 के अलावा 7 सीएलए एक्ट व आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर शाम को उसे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- विवादित गाने से सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले गायक को तीन साथियों समेत साइबर सेल ने दबोचा
पुलिस के अनुसार मनबढ़ प्रवृत्ति का योगेंद्र पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में पहले से ही हत्या का प्रयास, दंगे, बलवे, मारपीट, गाली-गलौज व अन्य धाराओं के तहत छह मुकदमें व तीन एनसीआर दर्ज थे।
वहीं एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि योगेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह समुदाय विशेष के लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है। कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर कुमार सुजीत पांडेय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान
साथ ही डीसीपी ने बताया कि योगेंद्र ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी कई आपत्तिजनक कमेंट और वीडियो पोस्ट किए थे। उसके द्वारा किए गए सभी पोस्ट डिलीट करवा दिए गए हैं। वीडियो में योगेंद्र के पास जो बंदूकें व पिस्टल नजर आ रही हैं, वे सभी नकली हैं। तलाशी के दौरान उसके घर से तीन एयरगन मिली थी, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।