टीईटी रिजल्ट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश भर में हो रहे विरोध के मद्देनजर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2019) स्‍थगित कर दी गई थी, जिसके बाद से अभ्‍यर्थी नई तारीख का इंतजार कर रहे थे। वहीं सोमवार को यूपीटीईटी की नई तारीख को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। ये परीक्षा आठ जनवरी 2020 (बुधवार) को ही ली जाएगी।

अपर मुख्य सचिव, प्राथमिक शिक्षा रेणुका कुमार ने आज मीडिया को बताया कि आठ जनवरी को टीईटी परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग दोनों की सहमति मिल गई है। उनकी सहमति लेना आवश्यक था, क्योंकि इन्हीं दोनों विभागों के भवनों में यह परीक्षा होनी है।

इस संबंध में उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने आठ जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन के कारण उच्‍च शिक्षा विभाग व उत्‍तर प्रदेश के अधीन महाविद्यालयों में आठ जनवरी को छुट्टी घोषित की है।

यह भी पढ़ें- आ गई UPTET 2019 की नई तिथि सामने, जनवरी में होगी परीक्षा

गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने कहा था कि हम एक उपयुक्त डेट निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हम यूपीटीईटी की एक ऐसी डेट निकालने की कोशिश कर रहे हैं कि इससे कोई अन्य प्रतियोगी परीक्षा क्लैश न हो। एक ही दिन यूपीटीईटी परीक्षा और अन्य कोई दूसरी प्रतियोगी परीक्षा नहीं पड़नी चाहिए। जो डेट हम निकालेंगे, उस दिन परीक्षा केंद्र एग्जाम के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर भी विचार करना होगा।

यह भी पढ़ें- #UPTET2019: रविवार को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा स्‍थगित, इन वजहों से लिया गया फैसला

सा‍थ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आठ, 11 और 19 जनवरी के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन, विभाग इस परीक्षा को जल्द कराना चाह रहा है। इसलिए रविवार का इंतजार न करते हुए आठ जनवरी की तारीख को निश्चित किया गया है।

अब अगामी आठ जनवरी 2020 को पहली पाली में सुबह दस बजे से अपरान्‍ह 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच) और दोपहर 02:30 से शाम पांच बजे बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ) के लिए परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें- परीक्षा स्‍थगित होने पर इस तरह परेशान हो रहे UPTET 2019 के परीक्षार्थी, अधिकारी कह रहें…

बताते चलें कि ये परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को ही आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन उत्तर प्रदेश समेत देशभर में सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया था। जिसके कारण अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें- हिमालय पर मिले हिममानव के पैरों के निशान, सेना ने शेयर की तस्‍वीरें, आप भी देखें

वहीं प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत 16,56,338 अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

यह भी पढ़ें- पत्‍नी और ससुरालवालों से परेशान सिपाही ने दी जान, की थी लव मैरिज, मरने से पहले मैसेज भी किया