टीईटी रिजल्ट

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। ये परीक्षा जनवरी 2020 में ही ली जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव ने राज्य सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। टीईटी 22 दिसबंर को होनी थी, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल और इंटरनेट न चलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आठ, 11 और 19 जनवरी के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन, विभाग इस परीक्षा को जल्द कराना चाह रहा है। इसलिए रविवार का इंतजार न करते हुए आठ जनवरी (बुधवार) की तारीख को निश्चित किया गया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा होनींं बाकी है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार परीक्षा‍र्थियों में बनीं असमंजस्‍य की स्थिति व अन्‍य दिक्‍कतों को देखते हुए एक से दो दिन में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

वहीं जनवरी के पहले पखवारे में ही एसएससी और भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षाएं भी होनी हैं। इसको देखते हुए भी अधिकारी इस परीक्षा को जल्‍द से जल्‍द निपटाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- #UPTET2019: रविवार को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा स्‍थगित, इन वजहों से लिया गया फैसला

यहां बतातें चलें कि परीक्षा के स्थगित होने से सबसे ज्यादा नुकसान 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का हुआ है, जो पिछले ढाई महीने से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दरअसल यूपी के कई जिलों में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण नेट नहीं होने की वजह से 70 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्‍या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार

गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने कहा था कि अभी यूपीटीईटी परीक्षा की नई तिथि को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। सतीश द्विवेदी ने कहा कि हम एक उपयुक्त डेट निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हम यूपीटीईटी की एक ऐसी डेट निकालने की कोशिश कर रहे हैं कि इससे कोई अन्य प्रतियोगी परीक्षा क्लैश न हो। एक ही दिन यूपीटीईटी परीक्षा और अन्य कोई दूसरी प्रतियोगी परीक्षा नहीं पड़नी चाहिए। जो डेट हम निकालेंगे, उस दिन परीक्षा केंद्र एग्जाम के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर भी विचार करना होगा।

यह भी पढ़ें- परीक्षा स्‍थगित होने पर इस तरह परेशान हो रहे UPTET 2019 के परीक्षार्थी, अधिकारी कह रहें…

वहीं इस बीच कई बार सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्‍वों द्वारा परीक्षा की फर्जी डेट व अधिकारियों के जाली आदेश जारी कर भी पहले से ही तनाव में चल रहे परीक्षार्थियों को भ्रम में डाला जा चुका है। इन सब हालात के बीच परीक्षार्थी अधिकारियों से विशेषकर बस एक ही उम्‍मीद लगाएं बैठे हैं कि परीक्षा चाहे जब भी हो, लेकिन उसकी डेट जल्‍द से जल्‍द जारी कर दी जाए, जिससे कि भविष्‍य बनाने वाली इस परीक्षा के लिए वह पहले से ही मानसिक रुप से तैयार रहें और भ्रम की स्थिति भी पैदा होने वाली स्थिति से उन्‍हें निजात मिल जाए।

यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्‍स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्‍त ने की थी हत्‍या

22 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए परीक्षा होने वाली थी। प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत 16,56,338 अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए आवेदन किया था। अभ्‍यर्थियों की इतनी बड़ी संख्‍या और मौजूदा अशांति के हालता को देखते हुए परीक्षा स्‍थागित कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें- उप मुख्‍यमंत्री की CM योगी से मांग, जनता व जनप्रतिनिधी कर रहें अनुरोध LDA की इन अनियमितताओं की कराएं उच्‍च स्‍तरीय जांच

नोट- यूपी टीईटी समेत शिक्षा व अन्‍य क्षेत्रों से जुड़़ी लेटेस्‍ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें ट्विटर पर फॉलो करें-

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं