विवादित गाने से सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले गायक को तीन साथियों समेत साइबर सेल ने दबोचा

वरुण बहार
नफरत फैलाने के मामले में पकड़े गए चारों आरोपित।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। विवादित गाने के जरिए सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले गायक को लखनऊ पुलिस की  साइबर सेल ने धर दबोचा है। पुलिस ने इस काम में मद्द करने वाले गायक वरुण उपाध्याय उर्फ बहार के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि एक धर्म के खिलाफ लोगों को भड़काने वाले विवादित गाने को लेकर वरुण के खिलाफ देश के कई थानों में एफआइआर दर्ज हुई है। इसी तरह की एक एफआइआर लखनऊ की हजरतगंज थाने में भी दर्ज है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- जानने वाले ने की थी किरण की हत्‍या, गिरफ्तार, कहा, फोटो-वीडियो वॉयरल करने की धमकी दे कर रही थी ब्‍लैकमेल

इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आरोपितों को मीडिया के सामने एक प्रेसवार्ता के दौरान पेश करते हुए बताया कि हेट सॉंग को यू ट्यूब चैनल पर अपलोड करने वाले अलीगंज क्षेत्र निवासी राजेश वर्मा, जनपद गोण्‍डा निवासी गाने के बोल लिखने वाले संतोष यादव व मुकेश पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया है। चारो के खिलाफ आइपीसी की धारा 153ए व 298 के तहत हजरतगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

वहीं एसएसपी ने बताया कि साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही थी, तभी हेट सॉंग की बात सामने आयी थी। जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए समाज को बांटने वाले गाने को लिखने व गाने वालों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एसएसपी ने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा है कि किसी भी धर्म व जाति की भावनाओं को भड़काने वाले इस तरह के गाने व फोटो आदि को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट या फारर्वड न करें। इसके अलावा अगर कोई ऐसा कर रहा है तो इसकी जानकारी लखनऊ की साइबर सेल को दें।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान

बता दें वरुण बहार के गाए विवादित गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसके बोल को लेकर कई तरह कि प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। वरुण पर इस गाने के माध्यम से हिंसा भड़काने, मोब लिंचिन के लिए उकसाने का आरोप लगते हुए देश भर में 44 एफआइआर दर्ज हुई है, जिसके बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार तड़के वरुण को उसके पैतृक गांव बन्दरहा से हिरासत में लिया।