बकरीद-रक्षाबंधन से पहले SSP की खुली चेतावनी, Facebook-WhatsApp से घोला समाज में जहर तो पहुंचा देंगें जेल, ग्रुप Admin के लिए भी जारी किए निर्देश

भड़काने वाले
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बकरीद, रक्षाबंधन व 15 अगस्‍त के आसपास पड़ने को लेकर लखनऊ पुलिस सर्तक हो गयी है। पुलिस को अंदेशा है कि ऐसे माहौल में असमाजिक तत्‍व अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर कोई बड़ा कारनामा कर सकते हैं। इसी को देखते हुए रविवार को एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने समाज में जहर घोलकर उसे तोड़ने वाले असामाजिक तत्‍वों को न सिर्फ खुली चेतवानी दी है, बल्कि फेसबुक व व्‍हाट्सएप्‍प के ग्रुप एडमिन के लिए खास निर्देश भी जारी किए हैं।

एसएसपी लखनऊ ने आज कहा है कि अगर कोई भी सोशल मीडिया यूजर किसी भी धर्म, जाति व अन्‍य को भड़काने वाले आपत्तिजनक लेख, फोटो, वीडियो आदि व्हाट्सप्प व फेसबुक पर पोस्‍ट या फिर उसे ग्रुप में फॉरवर्ड करेगा तो उसके खिलाफ आइपीसी की धारा  505/153ए/295ए /298 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर मामला ज्‍यादा गंभीर निकला तो उसके खिलाफ एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही त्‍योहारों के मौके पर सद्भावना बनाए रखने की जनता से अपील करते हुए एसएसपी ने सचेत रहने को भी कहा है। कलानिधि नैथानी के अनुसार सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्‍व किसी दूसरे जिला, राज्य या फिर देश की भड़काऊ लेख, फोटो, वीडियो आदि भी शेयर कर महौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में सावधानी पूर्वक जांचने के साथ ही ऐसी पोस्‍ट पर जनता ध्‍यान न दे।

यह भी पढ़ें- विवादित गाने से सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले गायक को तीन साथियों समेत साइबर सेल ने दबोचा

वहीं व्हाट्सप्प व फेसबुक के ग्रुप एडमिन को भी मीडिया के माध्‍यम से निर्देश देते हुए एसएसपी ने सर्तक रहने को कहा है। साथ ही आपत्तिजनक लेख, फोटों, वीडियो व अन्‍य भड़काऊ पोस्‍ट शेयर या फॉरर्वड करने वाले मेंबर को न सिर्फ एडमिन तत्‍काल ग्रुप से बाहर करें, बल्कि इसकी सूचना भी फौरन पुलिस को देंं। जिससे कि किसी अप्रिय घटना होने के साथ अफवाह व नफरत फैलाने वाले पर तत्‍काल शिकंजा कसा जा सके।

शिकायत के लिए एसएसपी ने जारी किए ये नंबर-

इंचार्ज साइबर सेल- 9454457953

पुलिस अधीक्षक (अपराध)- 9454401089

क्षेत्राधिकारी (हजरतगंज)- 9454401495

पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)- 9454401087

पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)- 9454401088

पुलिस अधीक्षक (ट्रांसगोमती)- 9454401086

पुलिस अधीक्षक (उत्तरी)- 9454458038

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)- 9454401083

पीआरओ एसएसपी लखनऊ- 9454401502

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान