दिल्‍ली हिंसा पर ट्विट कर मायावती ने तोड़ी चुप्‍पी, निंदा कर मोदी व केजरीवाल सरकार से कि कार्रवाई की मांग

हाथरस हैवानियत कांड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश की राजधानी दिल्‍ली में चल रही हिंसा में 20 लोगों की जान जाने के बाद आखिरकार बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है। मायावती ने आज एक ट्विट कर हिंसा पर अफसोस जताने के साथ ही इसकी निंदा करते हुए केंद्र की मोदी व दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि, दिल्ली के कुछ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हिंसा, उपद्रव व आगजनी की घटनाओं में भारी जान-माल की क्षति अति-दुखद व अति-निंदनीय।

संबंधित खबर- CAA को लेकर हिंसक हुआ प्रदर्शन, कई इलाकों में झड़प, आगजनी, दिल्ली पुलिस के जवान समेत चार की मौत

साथ ही उन्‍होंने मोदी व केजरीवाल सरकार से बसपा की ओर से मांग करते हुए आगे कहा कि केंद्र व दिल्ली सरकार इसे (हिंसा को) पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए व सभी लापरवाही व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

बताते चलें कि दिल्‍ली में पिछले करीब चार दिनों से माहौल खराब चल रहा है। सीएए को बहाना बनाकर दंगाई लगातार लोगों की जान ले रहें और दुकान, मकान व वाहनों में भी तोड़फोड़ करने के साथ ही उनमें आग लगा रहें।

संबंधित खबर- #DelhiRiots2020: हाई कोर्ट के जज ने आधी रात को घर में की सुनवाई, घायलों को अस्पताल में सुरक्षित भर्ती कराने का दिया आदेश

इस दौरान दिल्‍ली की सड़कों पर खुलेआम गोलीबारी व पत्‍थरबाजी की जा रही। दूसरी ओर तमाम राजनीतिक दल बयानबाजी कर एक दूसरे पर इसके लिए दोष मढ़ रहें, वहीं देश की राजधानी में दिल दहलाने वाली हो रही घटनाओं के वीडियो व फोटो भी सोशल मीडिया पर देश भर में वायरल किए जा रहें हैं।

संबंधित खबर- दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 20, अजित डोभाल ने दौरा कर पुलिस को दी खुली छूट