दिल्ली में फिर हिंसा भड़काने की कोशिश, मेट्रो स्टेशन पर लगे ‘गोली मारो…’ के नारे, छह गिरफ्तार

गोली मारो
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली हिंसा का मामला अभी पूरी तहर से शांत भी नहीं हो सका था कि दिल्ली के सबसे व्यस्त माने जाने वाले राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भड़काऊ भाषण लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल शनिवार सुबह एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो… को’ जैसे नारे लगाते सुने गए। इन लोगों ने सफेद शर्ट और सिर पर भगवा पट्टा बांध रखा था।

यह घटना सुबह लगभग 10:52 बजे घटित हुई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नारा लगाने वालों को ‘यात्रियों’ के रूप में संदर्भित करते हुए कहा कि मेट्रो कर्मचारियों और स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने ‘उन्हें पकड़कर आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए तुरंत दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया’। दिल्ली मेट्रो परिसर में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें- JU के पास CAA के खिलाफ मार्च में बंदूक लेकर घुसा युवक, पुलिस के सामने गोली मारकर बोला-;ये लो आजादी

उत्तर पूर्व जिले के प्रभावित इलाकों में बीते सोमवार से अर्द्धसैनिक बलों के करीब 7,000 जवान तैनात हैं। शांति कायम रखने के लिए दिल्ली पुलिस के सैकड़ों कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा तनाव के माहौल को सामान्य करने के प्रयास लगातार जारी हैं। दिल्ली हिंसा के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मौतों का आंकड़ा बढ़कर 42 तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा मामले में भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा नेताओं पर FIR का आदेश देने वाले जज मुरलीधर का तबादला