केजरीवाल का ऐलान, जिनके घर जले उन्हें कल से दिया जाएगा 25 हजार कैश

रैन बसेरो की व्यवस्था
मीडिया को जानकारी देते दिल्ली के मुख्य़मंत्री साथ में डिप्टी सीएम।

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली हिंसा में प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया है कि जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए हैं, उनके रहने के लिए नौ रैन बसेरो की व्यवस्था की गई है। ताकि वो फिलहाल वहां रह सकें। साथ ही जिनके घर जल गए हैं, उनको तुरंत पैसे की जरूरत है। कल दोपहर से ऐसे लोगों को सरकार 25-25 हजार रुपये देना शुरू कर देंगे। ताकि कम से कम उनकी जिंदगी चलती रहे। उनका बकाया पैसा दो से तीन दिन में निरीक्षण करके देने के बाद दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगे में जाने गंवाने वालों के परिजनों को दस-दस लाख व घायलों को दो-दो लाख देगी केजरीवाल सरकार, CM ने ये घोषणाएं भी की

केजरीवाल ने बताया कि दंगा पीड़ितों की मदद के लिए हम बहुत बड़े स्तर पर खाना पहुंचा रहे हैं। आज से बड़े स्तर पर ये काम हो रहा है। केजरीवाल ने बताया कि मदद के लिए हमें फोन आ रहे हैं। अगर कोई इस प्रकार मदद करना चाहता है तो नॉर्थ ईस्ट के डीएम से संपर्क कर सकता है।

वहीं उन्‍होंने ये भी बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। ऐसा भी सामने एया है कि कुछ लोग गंभीर हैं। ऐसे में जरूरत हुई तो सरकार अपने खर्च पर प्राइवेट अस्पतालों में इनका इलाज कराएगी। प्रभावित क्षेत्र में चार सब डिविजन हैं। सीएम ने बताया कि सामान्य हालात में वहां चार एसडीएम होते हैं। सरकार ने यहां 18 एसडीएम तैनात कर दिए हैं। खाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। ताकि राहत पहुंचने में देर ना हो।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने की दिल्लीवासियों से हिंसा छोड़ने की अपील, शांति से निकल सकता है मसलों का हल