आरयू वेब टीम। दिल्ली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर कहा कि हिंसा में हिंदू और मुसलमान सबको नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्होंने मुआवजे का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में घायलों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। घायलों पर फरिश्ते योजना लागू होगी। इस दौरान केजरीवाल ने मृतकों के परिवार को दस-दस लाख व नाबालिग की मौत पर परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 34, प्रभावित इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख, जबकि मामूली रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हिंसा में जिनके रिक्शे को नुकसान हुआ उन्हें 25 हजार, ई-रिक्शा के लिए 50 हजार, जिनका घर जला है उन्हें पांच लाख दिया जाएगा। इसके अलावा दुकान जलने पर पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं जिनके पशु जल गए उन्हें पांच हजार प्रति पशु दिया जाएगा, जिनके आधार कार्ड, वोटर कार्ड जले हैं उनके नए दस्तावेज बनाए जाएंगे। इसके लिए कैंप लगेंगे।
सरकार दंगा पीडितों में पहुंचाएगी फ्री खाना
केजरीवाल ने आगे कहा कि सरकार दंगा पीड़ितों को फ्री में खाना पहुंचाएगी। हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं। मोहल्लों में शांति और अमन कमेटियां सक्रिय होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से जो कदम उठा सकते हैं हमने उठाया। कल से हिंसा की वारदात कम हुई है। आज हमने कई मीटिंग की है।
आप’ का कोई कार्यकर्ता दंगे में शामिल है तो उसे दो डबल सजा
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि दंगों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेरे पास पुलिस नहीं है। मैं कैसे एक्शन ले सकता हूं। ताहिर हुसैन हो या कोई भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि जो अगर कोई आम आदमी पार्टी का नेता पकड़ा जाता है तो सजा बनती है उससे डबल सजा दो।