आरयू वेब टीम। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले तीन दिनों में भारी बवाल के दौरान जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से अब हालात के नियंत्रण में होने का दावा किया जा रहा है। लिहाजा बिगड़े माहौल के बीच दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे, जिसे बुधवार सुबह बहाल कर दिया गया।
वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रात में हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की तंग गलियों तक का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए डोभाल ने कहा कि इंशाअल्लाह यहां पर अमन होगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आदेश पर यहां आया हूं। अब इस इलाके में पूरी शांति है।
इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। अजीत डोभाल ने कहा कि मैं पूरे इलाके में घूमा। लोग एकता चाहते हैं, सब शांति चाहते हैं। कुछ 10-20 अपराधी हिंसा फैला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अजित डोभाल ने सीलमपुर, भजनपुरा, यमुना विहार का दौरा किया और स्थानीय लोगों-अधिकारियों से चर्चा की। जिसके बाद अजीत डोभाल ने साफ कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में अराजकता नहीं रहने दी जाएगी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट के जज ने आधी रात को दिल्ली में भड़की हिंसा पर घर में की सुनवाई, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का दिया आदेश
पिछले तीन दिनों में दिल्ली में सीएए विरोधी और सीएए समर्थक गुट के आमने-सामने आने के बाद दिल्ली के कई क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन हुआ, तोड़फोड़-आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। दिल्ली में हुई हिंसा में अभी तक 27 लोगों की जान चली गई है। दिल्ली के चार क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया, इनमें जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा जारी, अब तक 13 की मौत, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों में आगजनी और तनाव के माहौल को देखते हुए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने गौतम बुध नगर में दिल्ली से सटी तमाम शराब की दुकानों को बंद करवाने का निर्देश जारी किया है। सुरक्षा के मद्देनजर आज दिल्ली से सटे तीन किमी. तक नोएडा में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
जबकि, गृहमंत्री ने 24 घंटे में की तीन बड़ी बैठकें की। सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर-पूर्वी इलाके के सभी स्कूल बंद रहें, सीबीएससी की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा भी टाल दी गई है।