UP राज्‍यसभा चुनाव: मुश्‍किल की घड़ी में मायावती को BSP विधायक ने दिया दांव, सपा विधायक ने भी की क्रास वोटिंग

मायावती की मां का निधन
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। वोटों की गणित को लेकर तमाम अटकलों के बीच शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश की दस राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। उम्‍मीद है कि तीन घंटे में ये पूरी हो जाएगी।

वहीं आज सुबह सबसे पहले सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पहुंचकर वोट डाला। इसके साथ ही क्रास वोटिंग की खबरें भी आनी शुरू हो गयी। मुश्किल की घड़ी में मात्र एक प्रत्‍याशी को राज्‍यसभा भेजने की जुगत में लगी बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके ही विधायक ने दांव दे दिया। उन्‍नाव जिले के पुरवा से बसपा विधायक अनिल सिंह ने भाजपा के पक्ष में वोटिंग कर दी। वोटिंग के बाद अनिल सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्‍होंने अपनी अंतरात्‍मा की आवाज पर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है। वे बाकियों के बारे में नहीं जानते।

यह भी पढ़ें- राज्‍यसभा चुनाव: इस वजह से समय से शुरू नहीं हो सकी मतगणना, परिणाम आने में भी होगी देर

उन्‍होंने ये भी कहा कि वो महाराज जी (योगी आदित्‍यनाथ) के साथ है। वोट लालजी वर्मा को दिखाकर किया। वोटिंग के बाद अनिल सिंह भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी और निर्दल विधायक विजय मिश्र के साथ वोट डालकर निकले। हालांकि बसपा को कांग्रेस का पूरा साथ मिला और उसके सातों विधायकों ने सुबह ही बसपा प्रत्‍याशी के पक्ष में मतदान किया।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का फैसला: राज्‍यसभा चुनाव में मुख्‍तार, हरिओम नहीं कर पाएंगे वोट

वहीं अनिल सिंह के बाद सपा विधायक नितिन अग्रवाल के भी क्रास वोटिंग की बात सामने आयी। उन्‍होंने भी पाला बदलते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट किया। हालांकि नरेश अग्रवाल के चलते पहले से ही माना जा रहा था कि नितिन अग्रवाल भाजपा के ही पक्ष में वोट करेंगे।

जानें किसने क्‍या कहा

दूसरी ओर सुबह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि भाजपा के सभी नौ प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे और राज्यसभा जाएंगे।

यह भी पढ़ें- UP राज्यसभा चुनाव: आखिरकार भाजपा ने जीत ली नौं सीट

वहीं मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारी तरफ से कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी। बल्कि भाजपा विधायक हमारे पक्ष में वोट करेंगे।

यह भी पढ़ें- राज्‍यसभा चुनाव: इस वजह से समय से शुरू नहीं हो सकी मतगणना, परिणाम आने में भी होगी देर

समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बसपा प्रत्याशी डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए किया मतदान। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती अपने निवास स्थान से मतदान पर नजर रखें रहीं। उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह को फोन कर मतदान की जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने दो नाम लिए वापस, अब 11 उम्‍मीदवारों के लिए होगी राज्‍यसभा की वोटिंग

सुबह नौ बजे से शुरू हुआ मतदान अपरान्‍ह चार बजे तक चला। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान के बाद शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हुई। करीब तीन घंटे में मतगणना पूरी होने की उम्मीद है। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 400 विधायकों ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें- सपा से राज्‍यसभा की इकलौती प्रत्‍याशी जया बच्‍चन ने किया नामांकन, बोलीं मैं भी हूं वरिष्ठ नेता

बताते चलें कि राज्‍यसभा चुनाव में जहां भाजपा ने नौ तो सपा व बसपा ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं। इस तरह से दस सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा के आठ और सपा के एक उम्‍मीदवार की जीत की बात पहले से ही तय है। वहीं भाजपा अपने नौंवे और बसपा अपने इकलौते उम्‍मीदवार को राज्‍यसभा भेजने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीत में लगी रही।

बसपा प्रत्‍याशी के हारने के बाद मायावती ने कहा सपा-बसपा में फूट डालना चाहती है BJP, आगे की रणनीति का खुलासा कर ये बातें भी बोली BSP सुप्रीमो