मायावती ने कहा, हकीकत से मेल नहीं खाता राज्यपाल का अभिभाषण, जो लिखकर दिया गया वही पढ़ा

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर सवाल उठाया है। मायावती ने कहा है कि विधानसभा के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार को हर प्रकार की क्लीन चिट कितना उचित है? जनहित और विकास आदि के भारी-भरकम सरकारी दावों की सार्थकता तभी होगी जब जमीनी हकीकत से मेल खाते हुए दिखाई दे।

मायावती ने अपने बयान में कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण हकीकत से मेल नहीं खाता है। राज्यपाल को वही लिखा हुआ पढ़ना था जो सरकार ने उन्हें पढ़ने के लिए दिया। साथ ही ये भी कहा कि सदन में राज्यपाल वापस जाओ का नारा लगाना उचित नहीं है। यूपी सरकार राशन के सत्यापन करने की हाल में मुक्त राशन व्यवस्था को कम ना करें। ये बीएसपी की सलाह है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम घटने पर मायावती ने कहा, UP व अन्य राज्य सरकारें भी कम करें VAT

मायावती ने कहा कि वैसे महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, अराजकता, जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और माफियागिरी से कानून-व्यवस्था से जनता काफी त्रस्त है।

इसीलिए सरकार को अब आगे व्यापक जनहित जन कल्याण एवं विकास के सही काम करके भी दिखाना होगा। वैसे राजभवन को खास ध्यान देना चाहिए कि यूपी सरकार आम जनहित के मामले में प्राथमिकता के आधार पर सही फैसला ले।

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा विधायकों का हंगामा, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित