मायावती बोलीं, मुस्लिमों पर ज्‍यादती के लिए पूरी तरह अखिलेश जिम्‍मेदार, बंद करें घिनौनी राजनीत, भाग सकते हैं विदेश

मुस्लिमों पर ज्‍यादती

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने कहा की अब समाजवादी पार्टी कभी सत्ता में नहीं आएगी और अखिलेश यादव खुद विदेश भागने की फिराक में है। मायावती ने अखिलेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि भाजपा की यूपी की सत्ता में वापसी, मुसलमानों व कमजोरों पर हो रही ज्यादतियों के लिए अखिलेश पूरी तरह से जिम्‍मेदार व कसूरवार भी हैं। वह अपनी घिनौनी राजनीति बंद करें।

साथ ही खुद के राष्ट्रपति बनने की चल रही अटकलों को बेबुनियाद करार देते हुए मायावती ने कहा कि उनका सपना राष्ट्रपति बनना नहीं है। वह पीएम और सीएम बनने का सपना देख सकती है। बसपा सुप्रीमो ने अपने बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी उनके बारे में अफवाह फैला रही है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में है और रहेगी बसपा। साथ ही कहा की उन्हें राष्ट्रपति नहीं सीएम और पीएम बनना है। अगर मुस्लिम दलितों के वोट में बहुत ताकत है यह लोग जुड़ जाएं तो मुझे सीएम बना सकते हैं।

इस दौरान मायावती ने सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के कारण ही भाजपा सत्ता में आई क्योंकि सपा के कारण पूरा चुनाव हिंदू-मुस्लिम के ध्रुवीकरण पर हो गया।

यह भी पढ़ें- मायावती की सरकार से मांग, अवैध निर्माण कराने वाले भ्रष्ट अफसरों पर भी करें सख्त कार्रवाई

प्रदेश का मुसलमान समाजवादी पार्टी से बेहद नाराज हैं। ऐसे में वह उसके साथ जुड़ने वाला नहीं है। मायावती ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में मुसलमानों के साथ जो जुल्म हो रहा है, उसके लिए सपा जिम्मेदार है।

बसपा मुखिया ने आगे ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी मुझे राष्ट्रपति बनाने का सपना भी देख रही है, ताकि उनके के लिए मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाए, लेकिन ऐसा संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें- सीएम बनाने के ऑफर व CBI-ED से डरने वाले बयान पर मायावती का दावा, राहुल गांधी की बात में रत्‍ती भर सच्‍चाई नहीं