शासन-प्रशासन की लापरवाही से लगी इको गार्डेन में भीषण आग: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। शनिवार शाम आलमबाग क्षेत्र में स्थित ईको गार्डेन में लगी भीषण आग को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज शासन व प्रशासन पर निशानासाधा है। मायावती ने दो टुक कहा कि ग्रीन ईको गार्डेन में लगी भीषण आग की घटना प्रदेश के शासन व प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा।

यह भी पढ़े- मायावती ने BJP को माना दुश्‍मन नंबर 1, बदली रणनीतियां, खोला भाषण पढ़ने का राज

मायावती ने कहा कि बसपा सरकार के दौरान बनवाए गए विभिन्न भव्य स्थल, स्मारक व पार्क आदि ऐतिहासिक व पर्यटन महत्व के सार्वजनिक उपयोग वाले स्थल हैं, जो अपनी भव्यता के कारण राजधानी लखनऊ की शोभा व पहचान भी हैं। इनका जनहित में हमेशा सही देखभाल व रख-रखाव होना चाहिए, परन्तु हमारी सरकार के बाद से ये स्थल व पार्क आदि उपेक्षा व उचित रख-रखाव के अभाव का शिकार हैं।

यह भी पढ़े- मायावती का बड़ा फैसला, बेटे समेत नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निकाला

इस संबंध में बार-बार राज्‍य सरकार का ध्‍यान आकृष्ट कराने के बाद भी सरकार इन पर ध्‍यान नहीं दे रही है। जबकि इनकी उचित सुरक्षा, देखभाल व रख-रखाव राज्य सरकार की जिम्‍मेदारी है।

योगी से मिलेगा बसपा का चार सदस्‍यी दल

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अब उचित कार्रवाई के लिए बसपा का चार सदस्‍यी दल समय लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मिलेगा।

यह भी पढ़े- BJP सरकार की देन है, गोरक्षा के नाम पर ‘भगवा ब्रिगेड’ का मुसलमान और दलितों की हत्‍या करना: मायावती

दल के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, विधानसभा दल के नेता लालजी वर्मा व पूर्व मन्त्री इन्द्रजीत सरोज मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि दलितों व पिछड़े वर्ग में जन्में सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के आदर-सम्मान में बनाए गए स्मारकों, स्थलों व पार्कों आदि की जनहित में समुचित देखभाल व रख-रखाव किया जाए। साथ ही इनकी उपेक्षा भी बंद हो।