बोलीं मायावती खुद को बड़ा हिंदुत्ववादी बताने के लिए भाजपा-कांग्रेस में लगी होड़

हिंदुत्ववादी की होड़
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस में हिंदुत्व को लेकर होड़ मची हुई है। पिछले कुछ समय से भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि कौन बड़ा हिंदुत्ववादी और हिंदू भक्त है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मीडिया से कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों पार्टियां अन्य धर्मों की उपेक्षा कर रहीं हैं, यह संविधान के खिलाफ है। इसलिए दोनों पार्टियों को दूसरे समुदायों का भी ख्याल रखना चाहिए, यही उचित होगा। यही नहीं, मायावती ने कहा कि लव जिहाद और धार्मिक परिवर्तन के आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार का जनता को 500 में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली देने को मायावती ने बताया चुनावी छलावा

मायावती ने कहा कि यूपी और उतराखंड में जो मजार तोडे़ जा रहे हैं, उसका बीएसपी विरोध करेगी। मजार तोड़ने में मुझे कोई राजनीति दिख रही है। बीएसपी सभी धर्म का एक बराबर सम्मान करती है। कांग्रेस और भाजपा को हिंदू धर्म के अलावा दूसरे धर्म का भी सम्मान करना चाहिए। महाराष्ट्र में सांप्रदायिक हिंसा हो रही है। दलित और पिछडे़ का उत्पीड़न हो रहा है।

मजबूती से लड़ेगे राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मध्य प्रदेश चुनाव

इस दौरान मायावती ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आकाश आनंद को राज्य विधानसभा के लिए कॉर्डिनेटर बनाया गया है। इस साल होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीएसपी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हम दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर हो रहे शोषण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर हम आने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें- कोर्ट में संजीव की हत्या पर मायावती ने कहा, ऐसी घटनाओं से जनता में दहशत, सरकार उठाए सख्त कदम