केजरीवाल को झटका, 17 फरवरी को कोर्ट के समक्ष होना होगा पेश

केजरीवाल को झटका

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी द्वारा भेजे गए पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। इसके बाद सीएम केजरीवाल के खिलाफ ईडी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई। ईडी की याचिका पर आज बुधवार को शाम चार बजे कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए समन जारी कर दिया है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेकर सीएम केजरीवाल को 17 फरवरी, 2024 के लिए समन जारी किया है। इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने सुनवाई करते हुए फैसला शाम चार बजे तक सुरक्षित रखा था।

गौरतलब है कि एजेंसी के सामने बार-बार दिल्ली सीएम के पेश न होने पर शनिवार को ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था। इस दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया था कि अरविंद केजरीवाल पांच समन भेजने के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं। उधर, केजरीवाल के पेश न होने पर भाजपा भी लगातार हमलावर है।

यह भी पढ़ें- आबकारी केस में केजरीवाल को चौथा समन, 18 जनवरी को ED करेगी पूछताछ

बता दें कि ईडी ने ईडी ने सीएम केजरीवाल को अब तक पांच बार समन भेज चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को पहला समन पिछले साल दो नवंबर 2023 को, दूसरा समन 21 दिसंबर को भेजा था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में ही ईडी ने तीसरा समन तीन जनवरी 2024 को, चौथा समन 18 जनवरी और पांचवा समन 31 जनवरी को भेजा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल इन पांचों समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

यह भी पढ़ें- दिल्ली CM ने ED को भेजा जवाब, ‘AAP ने कहा, भाजपा का मकसद केजरीवाल की गिरफ्तारी