लखनऊ-वाराणसी फ्लाइट का शुभारंभ कर CM योगी ने कहा, काशी की सीधी उड़ान से होगा फायदा

इंडिगो की फ्लाइट शुभारंभ
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को इंडिगो की फ्लाइट शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्‍होंने लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट का शुभारंभ किया है। एयरपोर्ट पर सीएम ने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही पहली महिला यात्री को टिकट दिया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम आदित्‍यनाथ ने कहा कि अब लखनऊ से काशी की सीधी उड़ान से लोगों को बहुत लाभ होगा। फ्लाइट से श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा, काशी दर्शन में सुगमता होगी।

साथ ही सीएम ने कहा कि यूपी में एयर कनेक्टिविटी का पिछले छह साल में विस्तार हुआ है। यूपी में आध्यात्मिक और भौतिक विकास हुआ है। यूपी के कई शहरों में हवाई सेवा शुरू की है। यूपी को एयरपोर्ट का हब बना रहें हैं। भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आसमान में खराब हुआ यात्रियों से भरी ऑस्ट्रेलियन फ्लाइट का इंजन, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महीने में अयोध्या एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा। पहले घरेलू एयरपोर्ट पर काम नहीं किया गया है। आज के समय में हवाई सेवा जरूरी है। ये भी बताते हुए कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री आवागमन 52 लाख तक हो चुका है। आजमगढ़, श्रावस्ती, सोनभद्र, चित्रकूट, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद जैसी अछूती जगह भी एयरपोर्ट सेवा से जुड़ने जा रही है, हमने पांच डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए एमओयू किया है।

वीक में तीन दिन फ्लाइट

विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) उड़ान भरेगी। फ्लाइट दोपहर 2.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और अपराह्न 3.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट 4.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। वाराणसी से लखनऊ के बीच का बेसिक किराया 2500-3000 रुपये के बीच तय हुआ है, लेकिन फ्लाइट का किराया फ्लैक्सी होता है। सीटों की बुकिंग के साथ ही किराया बढ़ता रहता है, ऐसे में पांच से सात हजार तक भी किराये की पहुंचने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में बोले CM योगी, यूपी में हो रहे रोजगार सृजन से बेरोजगारी दर में बड़ा सुधार