मुख्यमंत्री योगी ने नया नारा व गीत लॉन्च कर कहा, हमारी वरीयता प्रदेश में हो कानून का राज

भाजपा का नया नारा
मीडिया से बात करते सीएम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा मुख्यालय में नया नारा व गीत को लॉन्च करने के साथ मुख्यालय के नए मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया। इस दौरान कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा था वो करके दिखाया है।

योगी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार के कामकाज को गिनाते हुए राज्य में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा था वो करके दिखाया है। भाजपा की सरकार ने किसी का तुष्टिकरण नहीं किया। हमारी वरीयता थी कि प्रदेश में कानून का राज हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर थाना न चलाए, माफिया सरकार न चलाए, दंगाई दंगा न करें, माफिया की संपत्तियों पर बुलडोजर चलता रहे। सरकारी भर्ती में पारदर्शिता बनी रहे, बहन-बेटियों के साथ कोई खिलवाड़ न सके इसलिए भाजपा आज प्रदेश की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें- नाराज चल रहे शिक्षामित्र, अनुदेशक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चुनाव में नहीं लगेगी ड्यूटी, योगी सरकार के प्रस्‍ताव पर आयोग की मुहर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन्हीं दंगाइयों के पोस्टर सड़क व चौराहों पर लगे हुए हैं। हमारी सरकार ने कानून-व्यवस्था को सुढ़ करने का काम किया। जिससे कि उत्तर प्रदेश में सभी काम आसानी से होने लगे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधनासभा चुनाव सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अफसरों से बोले CM योगी, TET परीक्षा की तैयारी करें पुख्ता, कोरोना व दागी सेंटरों को लेकर कही ये बात

https://twitter.com/BJP4UP/status/1484465504131584002?s=20