अफसरों से बोले CM योगी, TET परीक्षा की तैयारी करें पुख्ता, कोरोना व दागी सेंटरों को लेकर कही ये बात

टीईटी रिजल्ट

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम नाइन के साथ बैठक में कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी को प्रस्तावित टीईटी परीक्षा को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा संबंधित सभी तैयारी दुरुस्त रखें।

बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा की आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। परीक्षा में कोरोना वायरस से जुड़े प्रोटोकॉल का अनुपालन हो। हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- परीक्षा से पहले UPTET का पेपर हुआ लीक, 23 आरोपित गिरफ्तार

इसके अलावा योगी ने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को जरूर देखें। दागी और संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को कतई परीक्षा केंद्र न बनाएं।

यह भी पढ़ें- सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे UPTET के अभ्‍यर्थी, यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से व्यवस्थाओं की पड़ताल करें।

यह भी पढ़ें- यूपी में मिलें कोरोना के 17 हजार से अधिक संक्रमित, दस की गई जान, लखनऊ में सर्वाधिक 2,392 मरीजों की हुई पुष्टि
दो पालियों में होगी परीक्षा

यूपी टेट की पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से पांच बजे के बीच संपन्न होगी।

पहली पाली की परीक्षा 2532 केंद्रों पर होगी, जिसमें 1291628 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली 1733 केंद्रों पर होगी, जिसमें 873553 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पिछली बार की अपेक्षा इस बार पहली पाली में 22 और दूसरी पाली में 14 केंद्र कम हो गए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि यह परीक्षा बीते साल 28 नवंबर को ही होने वाली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका पेपर लीक होने के बाद यूपीटीईटी 2021 को स्‍थागित करना पड़ा था। अब यह परीक्षा 23 जनवरी को होगी।

यह भी पढ़ें- UPTET एग्जाम शेड्यूल जारी, जनवरी की इस तारीख को होगी परीक्षा, फरवरी में आएगा परिणाम