UPTET एग्जाम शेड्यूल जारी, जनवरी की इस तारीख को होगी परीक्षा, फरवरी में आएगा परिणाम

टीईटी रिजल्ट

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद से परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी टीईटी एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा, जबकि 25 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा।

वहीं तारीख के साथ ही एग्‍जाम का शेड्यूल भी जारी किया गया है। जिसके तहत टीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस से 12:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें- परीक्षा से पहले UPTET का पेपर हुआ लीक, 23 आरोपित गिरफ्तार

बता दें कि पहले भी 23 जनवरी को ही परीक्षा के आयोजन की संभावना जताई गई थी जिसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था। इससे पहले 28 नवंबर 2021 को यूपी टीईटी की परीक्षा वाले दिन ही पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने इस परीक्षा को निरस्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें- UPTET एग्जाम की अटकलों के बीच बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कब होगी परीक्षा