सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे UPTET के अभ्‍यर्थी, यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

टीईटी रिजल्ट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के अभ्‍यर्थियों को राहत देने के लिए सरकार ने मुफ्त बस यात्रा की व्‍यवस्‍था की है। रविवार (23 जनवरी) को होने वाली इस परीक्षा के केंद्र तक आने-जाने के लिए अभ्‍यर्थी बिना टिकट खरीदे कुछ शर्तों के साथ यात्रा कर सकेंगे।

परिवहन निगम और नगरीय परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन डाउनलोड प्रवेश पत्र की कुछ प्रतियां अपने पास रखनी होगी। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगने पर प्रवेश पत्र की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति देनी होगी। साथ ही यात्रा प्रारंभ और समाप्त का विवरण भी लिखकर देना होगा। इसी तरह वापसी में भी परिचालक को प्रवेश पत्र की एक अन्य प्रति देना होगा।

वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यूपीटेट का प्रवेश पत्र (13 जनवरी) गुरुवार दोपहर बाद विभाग की वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिया जाएंगे। कल दोपहर बाद कभी भी अभ्‍यर्थी यहां से सीधे क्लिक कर अपना प्रवेश पत्र यूं कर सकेंगे डाउनलोड-

यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर यहां से क्लिक कर जाने के बाद यूपीटीईटी के लिंक पर क्लिक करें। यूपीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड नाम के लिंक पर क्लिक अपना डिटेल्स भरें और इसके बाद यूपीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। प्रिंट आउट भी निकाल लें।

दो पालियों में होगी परीक्षा

पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से पांच बजे के बीच संपन्न होगी।

पहली पाली की परीक्षा 2532 केंद्रों पर होगी, जिसमें 1291628 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली 1733 केंद्रों पर होगी, जिसमें 873553 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पिछली बार की अपेक्षा इस बार पहली पाली में 22 और दूसरी पाली में 14 केंद्र कम हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- एक महीने में नहीं, UPTET की परीक्षा जनवरी में ही होगी, परीक्षार्थियों की बढ़ी चिंता

उल्‍लेखनीय है कि यह परीक्षा बीते साल 28 नवंबर को ही होने वाली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका पेपर लीक होने के बाद यूपीटीईटी 2021 को स्‍थागित करना पड़ा था। अब यह परीक्षा 23 जनवरी को होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद अपलोड कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- UPTET पेपर लीक मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त होगी संपत्ति, सीएम ने दिए निर्देश

वहीं तय नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अन्य किसी माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय के 30 मिनट बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति या संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें- UPTET पेपर लीक पर फिर बोलीं प्रियंका गांधी, पेपर छापने से परीक्षा प्रबंधन तक हर कदम पर हुआ भ्रष्‍टाचार, युवा विरोधी है योगी सरकार

इन प्रपत्रों के न दिखाने पर अभ्यर्थी को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश का भली भांति अध्ययन जरूर करें।