CM योगी ने सिविल अस्पताल में किया मुफ्त प्रिकॉशन डोज का शुभारंभ, ब्रजेश पाठक ने लगवाई डोज

कोरोना की प्रिकॉशन डोज
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी साथ में ब्रजेश पाठक व मेयर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में 18 साल से अधिक उम्र वालों काे कोरोना की प्रिकॉशन डोज निशुल्क दिये जाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए अभियान का शुक्रवार को आगाज किया। योगी ने इसे ‘अमृत डोज’ करार देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर प्रिकॉशन डोज का विशेष अभियान भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सिविल अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाई और लोगों से समय आने पर बूस्टर डोज लगवाने की अपील की।

वहीं सीएम योगी ने कहा कि मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को जिन्होंने कम से कम छह माह या 26 सप्ताह पूर्व वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, उन्हें अब प्रिकॉशन डोज ‘अमृत डोज’के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही कहा कि 75 दिनों का यह विशेष अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।

इस दौरान प्रदेश में 12 करोड़ 08 लाख 21 हजार 597 लोग प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश ने सफल अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत के कोविड प्रबंधन को सर्वत्र सराहा गया है। सर्वाधिक कोविड वैक्सीनेशन की डोज देने वाला भारत दुनिया का एक प्रमुख देश है। भारत ने जिस प्रभावी ढंग से देश के 135 करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करायी है, वह दुनिया के लिए बहुत कौतूहल व आश्चर्य का विषय है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश में सभी को निशुल्क वैक्सीन मिल रही है। उत्तर प्रदेश आबादी की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। भारत सरकार ने चरणबद्ध ढंग से कोविड वैक्सीनेशन का जो कार्यक्रम घोषित किया, उसे यूपी में आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है। यही कारण है कि अब तक प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 104 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 98.11 प्रतिशत लोगों ने द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगी छुट्टी, खुले रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस

योगी ने इस टीकाकरण अभियान की सफलता का दावा करते हुए प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिनों के प्रिकॉशन डोज का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के प्रिकॉशन डोज अभियान की शुरूआत करते हुए सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आये लोगों एवं वहां उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की। वहीं सभी प्रदेशवासियों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- सौ दिन के रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस ने कहा, जनता के जख्मों पर नमक छिड़क, जश्‍न मना रही योगी सरकार