सौ दिन के रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस ने कहा, जनता के जख्मों पर नमक छिड़क, जश्‍न मना रही योगी सरकार

जनता के जख्‍म
अशोक सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरा होने पर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। वहीं कांग्रेस ने सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जनता के जख्मों पर नमक छिड़कर अपने सौ दिनों का जश्न मना रही है, उसे जनसरोकार या कल्याण से कोई मतलब नहीं है।

साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अपने सौ दिनों के कार्यकाल की उपलब्धियों का जो बखान किया है वह झूठे आंकड़ों को पहले की तरह नए कपड़े पहनाकर जनता के बीच प्रस्तुत कर दिया है, जिसका जमीन पर कोई आधार नहीं है। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के संयोजक व प्रवक्ता अशोक सिंह ने भाजपा सरकार के सौ दिन पूरे होने पर कहा कि आम जनजीवन महंगाई, बेरोजगारी बिजली कटौती से कराह रहा है।

इतना ही नहीं कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरह विफल है, जातीय वर्गीय आधार पर उत्पीड़न के बाद सरकार स्थानीय प्रशासन से इलाके के सोशल एक्टिविस्ट, युवाओं सहित आम नागरिकों से जबरन आधार, पासपोर्ट, शस्त्र लाइसेंस सहित निजि दस्तावेजों व फोटो एकत्रित करा उन्हें भयभीत करने पर आमादा है, दलित महिलाओं के उत्पीड़न ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए है।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने पेश किया अपने सौ दिनों का ‘रिपोर्ट कार्ड’, कहा ‘यूपी के अंदर स्थापित हुआ कानून राज’

वहीं योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अशोक सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था की मजबूती के दावे का झूठ इस बात से समझा जा सकता है कि एक भी भारी उद्योग नही लगा, बिजली उद्योगों के लिए है नही भारी कर्ज में डूबी यह सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत बताकर किसको धोखा देने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार काम मे नहीं झूट-छल उत्पीड़न में विश्वास करती है और जनता के एजेंडे से दूर होकर आरएसएस के एजेंडे पर लगातार तेज और जल्दी सिर्फ झूठ परोसती है। पिछले कार्यकाल की तरह नयी सरकार के सौ दिन भी शत प्रतिशत जन भावनाओं के विपरीत शून्य अंक वाली साबित हुई है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपित रियाज अटारी को बताया भाजपा कार्यकर्ता, मांगा जवाब