कोल्हापुर में आया भूकंप, घरों से निकले लोग

भूकंप

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। जिस समय भूकंप आया उस समय कुछ लोग जाॅगिंग के लिए बाहर निकले थे, जबकि कुछ अपने कामों में व कुछ घरों में सो रहे थे। इस झटके से लोगों में दहशत पैदा हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को छह बजकर 45 मिनट पांच सेकंड पर कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ये भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में आया। इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इससे पहले 11 अगस्त को पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जो जमीन के अंदर दस किमी की गहराई में आया। ये भूकंप भारतीय मानक समय के मुताबिक, 02:56:12 बजे महसूस किया गया। इस भूकंप से भी किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- गड़गड़ाहट के साथ भूकंप के झटके से हिला छत्तीसगढ़, दीवारों में आई दरारें

गौरतलब है कि भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में भी हाल के दिनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, बुधवार को ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई।

ये भूकंप 2:56 बजे 37.72 के अक्षांश और 72.12 के देशांतर पर दर्ज किया गया। एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप की गहराई 95 किलोमीटर थी। एनसीएस ने एक ट्वीट में बताया कि इससे पहले मई में भी ताजिकिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप की गहराई 50 किमी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- भूकंप के दो झटके से डोला जम्मू-कश्मीर, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता