धनबाद में अचानक तेज आवाज से फटी धरती, गहरी दरार में समाए लोग

आवाज से फटी धरती
घटना के बाद दहशत में लोग।

आरयू वेब टीम। झारखंड धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र की 11 नंबर बस्ती में तेज आवाज के साथ जमीन में बड़ी दरार पड़ने से एक परिवार के तीन लोग जमींदोज हो गए। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से तीनों को बाहर निकाला। उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार-मंगलवार की रात की घटना के बारे में बताया गया कि लोग जब गहरी नींद में थे, तब अचानक जमीन फटी और 200 मीटर के दायरे में गोफ बन गया। इस हादसे में श्याम भुइयां, उनका पुत्र और एक अन्य सदस्य दरार में समा गए। पास स्थित एक मंदिर भी ध्वस्त हो गया। इसके अलावा बस्ती के पांच घर भी जमींदोज हो गए। पूरी बस्ती में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने साहस दिखाकर जमीन की गहराई में समाए तीनों लोगों को बाहर निकाला। जमीन में जहां दरार पड़ी है, वहां से तेज धुआं निकल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है।बताया गया है कि कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइयां, रामप्रवेश भुइयां के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश के साथ मची तबाही में 21 की मौत, शिव मंदिर भी ढहा, दर्जनों श्रद्धालु दबे, नौ शव बरामद

इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल रहा। धनबाद से कुछ महीनों पहले ऐसी ही एक खबर सामने आई थी। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की चांच-विक्टोरिया एरिया की दहीबाड़ी परियोजना के पास गुरुवार सबुह तेज आवाज के साथ जमीन धंसने से करीब 500 मीटर गहरी खाई बन गयी थी। परियोजना की एक ड्रिल मशीन वाली गाड़ी खाई में समा गई थी। इलाके में लगे बिजली के कई पोल उखड़कर गिर गये थे।

बताया जाता है कि कोयला क्षेत्रों में लगी आग और अंदर से खोखली होती जमीन की वजह से ऐसे हादसे होते हैं। बलियापुर प्रखंड स्थित अलकडीहा ओपी क्षेत्र में पहाड़ीगोड़ा सेंट्रल सुरुंगा के पास तेज आवाज के साथ धरती फटने की खबर सामने आई थी।

यह भी पढ़ें- गौरीकुंड में बाढ़-भूस्खलन के बाद पांच बच्‍चों समेत 12 लापता