डेंगू से हाहाकार पर अखिलेश ने कहा, वन ट्रिलियन इकोनॉमी का सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार बुखार का भी नहीं कर पा रही इलाज

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में डेंगू बुखार ने लोगों पर कहर बरपा रखा है। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्‍पतालों में बुखार से ग्रस्‍त मरीजों की भीड़ लगी है। आज इसी मुद्दे को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है।

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में हजारों लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। अस्पतालों में बेड, दवाएं और जांच, डॉक्टर, नर्स के अभाव में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सरकार में लापरवाही और अराजकता चरम पर है। वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के सपने दिखाने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार बुखार का भी इलाज नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बढ़ा डेंगू, अलीगंज-इंदिरानगर सहित कई क्षेत्रों में मिले मरीज

गुरुवार को अपने एक बयान में सपा सुप्रीमो ने कहा है कि यूपी में डेंगू बुखार से पीड़ित लोगों की मौते हो रही है। भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में अब तक एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया है। न पीएचसी और सीएचसी बनाएं। आज जो भी अस्पताल है वे समाजवादी सरकार के बनाए हुए है। उन्हीं अस्पतालों में थोड़ा-बहुत इलाज चल रहा है। डेंगू और अन्य बुखार को लेकर राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। हर दिन सैकड़ों मरीजों को लौटाया जा रहा है।

भाजपा सरकार नाकामियां छिपाने के लिए बुखार के…

योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि बड़ी संख्या में मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर है। एक बेड पर दो-दो मरीज लिटाए जा रहे है। भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बुखार के मरीजों के आंकड़ें छिपा रही हैं और जांच के नाम पर पैथालॉजी में बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है। ऐसे में मरीज और तीमारदारों से लूट हो रही है। गरीब जनता बुखार और अन्य बीमारियों से लाचार होकर लूट और शोषण का शिकार हो रही है। जनता इलाज और जांच के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पूरी सरकार में अकर्मण्यता और लापरवाही की हद हो गयी है।

पता था फिर भी नहीं की तैयारी

सपा सुप्रीमो ने मीडिया से आगे कहा कि सभी को पता है कि बरसात के मौसम के बाद वायरल बुखार डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया जैसी बीमारियां फैलती है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की कोई तैयारी नहीं थी। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार संक्रामक बीमारियां रोकने में विफल है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

नगर निगमों में काबिज भाजपा के मेयरों और…

साथ ही अखिलेश ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में मच्छरों की भरमार है। नगर निगमों में काबिज भाजपा के मेयरों और नगर पालिका चेयरमैन कहीं पर फागिंग और दवाओं का छिड़काव नहीं कराकर पूरी तरह लापरवाह बने हुए है। नगरों में कहीं साफ-सफाई नहीं है, गंदगी की भरमार है। मच्छरों के रोकथाम के लिए कुछ नहीं किया जिसका नतीजा प्रदेश की जनता भुगत रही है।

यह भी पढ़ें- हर जिले में मेडिकल कॉलेज के योगी सरकार के दावे पर बोले अखिलेश, भाजपाराज में बुरी तरह चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं