अखिलेश ने विधायकों से कहा, फैसले से नहीं है निराश होने की जरूरत

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर बुलाई गई नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में आज नेता प्रतिपक्ष पर फैसला नहीं हो सका। विधायकों को बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के जो भी नतीजे आए हैं, उनसे निराश होने की जरूरत नहीं। हम फिर जनता के लिए काम करेंगे। हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है, बल्कि आगे बढ़ते जाना है। इस दौरान उन्‍होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में भी बातचीत की।

यह भी पढ़े- प्रमुख सचिव आवास ने LDA VC से कहा, त्‍याग दें पुरानी कार्यशौली

जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए हो बैलेट पेपर का इस्‍तेमाल

अखिलेश यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी संबंधी चर्चाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जो शिकायतें सामने आ रही हैं, वह जांच का विषय है। अच्छा यह है कि आगे चुनावों में बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो, जिससे कि जनता का विश्वास निर्वाचन की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता पर बना रहे।

इसके साथ ही आज की बैठक में लंबे समय बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव एक मंच पर नजर आए। हालांकि शिवपाल पहले विधायकों के साथ ही बैठे थे, लेकिन आजम खान उन्‍हें वहां से उठाकर स्‍टेज पर ले गए।

यह भी पढ़े- अखिलेश ने दिया इस्‍तीफ, कहा कभी-कभी वोट समझाने नहीं बहकाने से मिलता है

विधायकों ने कहा, जन विरोधी नीतियों का करेंगे विरोध 

दूसरी ओर नव निर्वाचित विधायकों ने कहा कि वे विधानसभा के सदनों में जनहित के मुद्दे उठाने में कतई संकोच नहीं करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों पर कड़ा प्रहार करेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे।

यही भी पढ़े- EVM: चुनाव आयोग के जवाब से असंतुष्ट मायावती जाएंगी कोर्ट

नेता विपक्ष चुनेंगे अखिलेश

इसके साथ ही पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि विधायकों नेता विपक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम तय करने के लिए सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अधिकृत किया है।