लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर प्रवासी श्रमिकों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, 41 घायल, 17 की हालत गंभीर

तेज रफ्तार बस पलटी
रोड़ हादसे के बाद सड़क पर मौजूद लोग।

आरयू संवाददाता, उन्नाव। उत्‍तर प्रदेश में प्रवासी मजदूर बुधवार को एक बार फिर सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को प्रवासियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सवार 41 प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं, जबकि 17 गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा ने घायलों को औरास पीएचसी में भर्ती कराया है।

बताया जा रहा है कि राजस्थान के जिला अलवर की तहसील तिजारा से करीब 50 प्रवासी मजदूर बस बुक करके पश्चिम बंगाल प्रांत के जिला न्यू कुशविहार जा रहे थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के कोइलिया खेड़ा गांव के पास सुबह किसी वजहें से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

यह भी पढ़ें- औरैया में 24 मजदूरों की मौत पर प्रियंका का सरकार से सवाल, मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए आखिर क्‍यों नहीं चला रहें बसें

वाहन की रफ्तार इतनी ज्‍यादा थी कि अनियंत्रित बस करीब 200 मीटर तक डिवाइडर पर ही भागती रही और फिर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार प्रवासियों में चीख-पुकार मच गई। जिसे देख राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर घटनास्‍थल पर पीआरवी, यूपीडा व औरास थाना की पुलिस पहुंची। जिसने सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया, जहां कुछ घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया, जबकि मामूली घायल प्रवासियों को दूसरे वाहन की व्यवस्था कर उन्हें रवाना किया गया। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य कराया।

बता दें पिछले महीने ही औरैया में ट्राले व डीसीएम की टक्‍कर में 24 मजदूरों की मौत हो गयी थी वहीं 22 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके अलावा मई में दिल्ली से आजमगढ़ की ओर आ रहा एक वाहन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेहड़ा मुजावर क्षेत्र में दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। वाहन के पलट जाने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 20 लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में गई छह किसानों की जान, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान