ममता बनर्जी का मोदी-योगी पर हमला, भाजपा ने इतिहास बदलने का किया काम, जनता से की बीजेपी को हराने की अपील

ममता बनर्जी
अखिलेश यादव के साथ प्रेसवार्ता में बोलतीं ममता बनर्जी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का साथ देने लखनऊ पहुंची पंश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने इतिहास को बदलने का काम किया है। ममता ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख के साथ साझा प्रेसवार्ता कर कहा कि अखिलेश जी को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि आपने जया बच्चन जी एवं किरणमय नंदा जी को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था। ममता ने इस दौरान अखिलेश को भाई कहकर भी संबोधित कर यूपी की जनता से भाजपा को हराने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का दावा, बंगाल से ममता की तरह UP से सपा करेगी भाजपा का सफाया

ममता ने कहा कि जब कोविड में लोग मर रहे थे यूपी में तब योगी जी आप कहां थे? उन लोगों के परिवारों से माफी मांगो जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो। मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया। मोदी जी क्या आपने अपने पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है। वह जनता का रुपया है। यूपी में एनकाउंटर के नाम पर कितने लोगों को मारा एनआरसी के टाइम पर हमने देखा।

शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया

योगी-मोदी पर हमला जारी रखते हुए ममता ने कहा कि भाजपा ने इतिहास को बदलने का काम किया है। शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया। बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना किया था आज बीजेपी उससे खेल रही है। ममता बनर्जी जी ने सत्यमेव जयते का उदाहरण पेश किया और सभी संप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया।

मंत्री का बेटा किसानों पर गाड़ी चढ़ाता: अखिलेश

इस दौरान अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी, लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए। वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं, लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके। इस बार भाजपा का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा। उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्री का बेटा किसानों पर गाड़ी चढ़ाता है, इसलिए पहले माफी मांगें। अभी तीन बिल वापस लिया। अगर जीत जाएंगे फिर बिल लाएंगे।

भाजपा देश के लिए खतरा है। इस खतरे से अभी निपटना होगा। मां-बहनों को आगे आना होगा। बंगाल में महिलाओं की मदद की जा रही है। छात्रों की मदद की जा रही है। बंगाल सरकार छात्रों को स्मार्ट कार्ड देती है। कोचिंग की फीस देती है। सभी को नौकरियां मिलेंगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आयुष्मान योजना उन्होंने दी, जबकि 40 फीसदी खर्च राज्य सरकार वहन करती है फिर यह योजना भाजपा की कैसे हुई।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का साथ देने लखनऊ पहुंचीं ममता बनर्जी, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत