शहीद पथ पर परिवहन निगम की चलती बस के निकले पहिए, रफ्तार कम होने की वजह से बाल-बाल बचे यात्री

चलती बस के निकले पहिए
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। परिवहन निगम की जनता एसी बस जनरथ के पिछले दोनों पहिए दौड़ते-दौड़ते निकल गए। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गई। गनीमत ये कि बस में सवारी कम होने के कारण चालक ने अर्जुनगंज शहीद पथ ओवर ब्रिज पार करने के बाद स्पीड कम कर ली थी, जिसके कारण बस पलटने से बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग टर्मिनल से चारबाग डिपो की जनरथ बस (यूपी 32 एमएन 9346) सुबह 10:30 बजे  वाराणसी के लिए आठ सवारी लेकर रवाना हुई थी। बस में सवारी कम होने के कारण चालक ने अर्जुनगंज शहीद पथ ओवर ब्रिज पार करने के बाद स्पीड कम कर ली। अहिमामऊ में बस की स्पीड 10 से 15 किमी थी कि वह लड़खनाने लगी, जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती बस बनी आग का गोला, कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

चालक कुछ समझ पाता उससे पहले बस के पिछले दोनो पहिए निकल गये और पिछला हिस्सा नीचे बैठ गया। इस घटना को देख करके दोपहिया एवं चौपहिया सवार भी सहम गये। चालक ने अधिकारियों को सूचना दी तो वर्कशाप से दूसरी जनरथ बस को मौके पर भेजा गया जिससे यात्री गंतव्य को रवाना हुए। वहीं वर्कशाप में जनरथ बस के पूरी तरह फिट होने का प्रमाण पत्र चालक आलोक मिश्रा एवं परिचालक सुरेश द्वितीय को दिया गया था।

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में रोडवेज की डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, सो रहे ड्राइवर-कंडक्टर को शीशा तोड़कर गया बचाया