लखनऊ आ रहे शायर मुनव्वर राना के बेटे पर बदमाशों ने चलाई गोली

शायर मुनव्वर राना
मौके पर मौजूद पुलिस।

आरयू ब्यूरो, रायबरेली/लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर रायबरेली में बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सोमवार देर शाम यह हमला उस समय हुआ जब वह लखनऊ वापस लौट रहे थे। फायरिंग में मुनव्वर राना के बेटे बाल-बाल बचे। तबरेज राना ने प्रॉपर्टी को लेकर राफे राना सहित अपने चचा पर हमले का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि मुनव्वर राना की रायबरेली में पुश्तैनी जमीन है। इन संपत्तियों की देखभाल के लिए उनके बेटे तबरेज राना दो दिन पहले रायबरेली पहुंचे थे। वह इस बीच एक होटल में रुके थे। सोमवार को काम पूरा होने के बाद वो शाम को लखनऊ वापस लौट रहे थे।

इसी बीच शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के करीब एक पेट्रोल पंप पर रुके थे। पेट्रोल पंप से कुछ दूरी आगे बढ़ने के बाद एक बाइक सवार दो युवकों ने तबरेज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद तबरेज ने अपनी लाइसेंसी गन निकाली और कार से बाहर निकल आए। यह देख दोनों युवक फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- मुकदमा दर्ज होने पर बोले मुनव्वर राना, पाजामे में नाड़ा डालने के लिए नहीं, सच लिखने के लिए है हमारी कलम

फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे। तबरेज ने कहा कि, हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। संपत्ति को लेकर परिवार से विवाद चल रहा है, लेकिन वो ऐसा करेगे मुझे यकीन नहीं होता। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है। हालांकि, अभी तक तबरेज की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। ​​​​​​

एसपी श्लोक कुमार ने मीडिया को बताया कि, हमलावरों ने मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर फायरिंग की है। उन्होंने अपने चाचा पर हमला कराने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। मामले की छानबीन चली रही।

यह भी पढ़ें- UP: चित्रकूट जेल में फिल्‍मी स्‍टाइल में चली गोलियां, बाहुबली मुख्‍तार के करीब समेत मुकीम काला की हत्‍या, पुलिस ने भी आरोपित को किया ढेर