प्रदर्शन के बीच हटाए गए ADG 112, पांच नामजद समेत डेढ़ सौ महिला कर्मियों के खिलाफ भी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

एडीजी 112

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में यूपी पुलिस हेल्‍पलाइन नंबर डायल 112 में तैनात महिला संविदा कर्मियों के प्रदर्शन हंगाम के बाद एडीजी अशोक कुमार सिंह पर योगी सरकार ने एक्शन लिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही डायल 112 की जिम्मेदारी एडीजी प्रशासन नीरा रावत को सौंपी गई है।

वहीं डीजी सहकारिता आनंद कुमार का एक बार फिर कद बढ़ गया है। उन्हें अपराध अनुसंधान विभाग का डीजी बनाया गया है। वेतन बढ़ाने समेत अन्‍य मांगों को लेकर डायल 112 में तैनात सैकड़ों महिला संविदा कर्मियों का लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। उन्होंने मंगलवार रात धरना स्थल इको गार्डन पर ही गुजारी। सीएम आवास का घेराव के लिए जाने के दौरान मंगलवार को इन्हें हिरासत में लेते हुए पुलिस ने ईको गार्डन पहुंचाया था। इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं वहीं हैं।

इसके साथ ही आज डायल 112 की महिला संविदाकर्मियों पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। सुशांत गोल्‍फ सिटी कोतवाली के दरोगा धीरेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर इसमें पांच नामजद और करीब 150 अज्ञात महिलाकर्मियों पर आइपीसी की धारा 147, 149, 188, 283 व 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में सात IAS अफसरों का तबादला, रायबरेली-प्रतापगढ़ समेत चार जिलों के बदले DM

सड़क जाम करने व सरकार के खिलाफ नारेबाजी व अन्‍य आरोपों के तहत सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में यह एफआइआर की गयी है। पांच नामजद महिलाकर्मियों में हर्षिता कश्यप, पूजा सिंह, रीना शर्मा, मंजू सोनी, शशि का नाम शामिल है। बुधवार को भी इको गार्डन में संविदाकर्मियों का प्रदर्शन चल रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अफसरों का तबादला, देवेंद्र कुशवाहा को मिली अपर निदेशक PGI का चार्ज