यूपी STF ने मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में किया ढेर

अनिल दुजाना एनकाउंटर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/मेरठ। यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने गुरुवार को गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया है। ये एनकाउंटर मेरठ में किया गया। अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा का रहने वाला खूंखार गैंगस्टर था। लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद रहने के बाद हाल ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। अनिल दुजाना के एनकाउंटर ऑपरेशन पर अब यूपी एसटीएफ ने एक बयान जारी किया है।

बयान के मुताबिक, कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना आज बागपत से मुजफ्फरनगर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों से मिलने जा रहा था। इस सूचना पर एसटीएफ टीम तत्काल मुखबिर के स्थान पर पहुंच गई। उसी दौरान वहां पर एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे एसटीएफ टीम ने रुकने के लिए कहा मगर स्कॉर्पियो सवार बदमाश ने गाड़ी तेजी से आगे बढ़ा दी, जो आगे जाकर एक बिजली के खम्भे से टकरा गई।

एसपी ने बताया कि अनिल दुजाना सफेद स्कॉर्पियो में सवार था। जैसे ही अनिल दुजाना की सफेद स्कॉर्पियो दिखी तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद अनिल दुजाना ने सफेद स्कॉर्पियो भगाई। सामने बिजली के पोल से गाड़ी टकराई। फिर अनिल ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की। करीब उसने 12 राउंड फायरिंग एसटीएफ टीम पर की। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने 6-7 राउंड फायरिंग की। इन फायरिंग में अनिल दुजाना मारा गया। जानकारी के मुताबिक, अनिल दुजाना की जेब से 10 कारतूस मिले, टोटल 70 के करीब हैं। साथ ही अनिल दुजाना के पास से दो विदेशी पिस्टल, एक तमंचा, एक पिस्टल और 70 कारतूस मिले हैं।

यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड समेत यूपी में 183 एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट करेगी 24 अप्रैल को सुनवाई

बता दें कि बीते दो सप्ताह में ही अनिल दुजाना के खिलाफ नोएडा पुलिस ने दो आपराधिक मामले दर्ज किए थे और इन दोनों ही मामलों में नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ टीम को उसकी तलाश थी और बीते कुछ दिनों से लगातार वह पुलिसबल को चकमा दे रहा था। इस बीच उसके नेपाल भाग जाने की भी खबर सामने आई थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर मामले में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकाया था।

ऐसे में उच्च पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ केस दर्ज किया था और उसकी तलाश की जा रही थी। अनिल दुजाना की तलाश में पुलिस की सात टीमों ने बीते कुछ दिनों में 20 से भी ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी। गैंगस्टर अनिल दुजाना पर 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें रंगदारी, लूट, हत्या और अपहरण के भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों में शामिल था।

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम का STF ने झांसी में किया एनकाउंटर, दोनों पर था पांच-पांच लाख का इनाम