पहलवानों के ‘यौन शोषण’ के आरोपों पर बोली कांग्रेस, प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए, क्या यही है ‘बेहतर माहौल’

यौन शोषण

आरयू वेब टीम। भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवान के बीच बवाल बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को पूरे दिन खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएफआइ और संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया। जोकि गुरुवार को भी जारी रहा। वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार व भाजपा को निशाने पर लिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बेटियों पर अत्याचार करने वाले भाजपा नेताओं की फेहरिस्त अंतहीन है।

जयराम रमेश ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य…. और अब यह नया मामला! बेटियों पर अत्याचार करने वाले भाजपा नेताओं की फेहरिस्त अंतहीन है। क्या ‘बेटी बचाओ’ बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाने की चेतावनी थी! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए।”

कांग्रेस महासचिव ने एक अन्‍य ट्वीट में पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी, बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं? कल आपने कहा कि देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है। क्या यही है ‘बेहतर माहौल’ जिसमें देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं?”

वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी मांग है कि कुश्ति संघ को तुरंत बर्खास्त किया जाए और कुश्ति संघ के अधिकारियों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी अलग-अलग प्रदेशों से आते हैं। इसलिए इसमें सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में समय निर्धारित सीबीआई की जांच हो। सरकार का ‘बेटी बचाओ, बटी पढ़ाओ’ का नारा था जो आज खोखला दिखाई दे रहा है। भारत सरकार हमारी देश की बेटियों के लिए तुरंत कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवान विनेश फोगाट का कुश्ती संघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, वे करते हैं लड़कियों का यौन शोषण, हम सबूत देने को तैयार

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह छोटी बात नहीं है। यह आरोप किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लगाए गए। यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की जानकारी में लाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई।

इस बीच धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पास सीपीएम नेता वृंदा करात पहुंची। पहलवान बजरंग पूनिया ने उनको मंच से नीचे जाने के लिए कहते हुए कहा, “आप से अनुरोध है कि आप नीचे आ जाइए। माइक किसी को नहीं मिलेगा। आप से अनुरोध है कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं।”

यह भी पढ़ें- कुश्‍ती लड़ते-लड़ते पैसे की लालच में बन गए मौत के सामानों के सौदागर, STF ने सात पिस्‍टल के साथ दबोचा तो सामने आई चौंकाने वाली बात