EC की बड़ी कार्रवाई, कानपुर समेत तीन जिलों के DM व दो शहरों के पुलिस कप्तान हटे, इन IAS-IPS अफसरों को मिली जिम्मेदारी

चुनाव आयोग

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। विपक्ष की शिकायतों और कुछ अन्य मामलों को उजागर होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने तीन जनपदों के जिलाधिकारी और दो जनपदों के पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाया है। इसमें जनपद फिरोजाबाद, बरेली, कानपुर नगर के जिलाधिकारी, जबकि जनपद फिरोजाबाद एवं कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक हटाये गए हैं। इन सभी जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती का आदेश भी चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हटाये गये अधिकारियों के स्थान पर अब फिरोजाबाद जनपद के नये जिला जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, बरेली जनपद के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी तथा कानपुर नगर के जिलाधिकारी नेहा शर्मा को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- सपा ने चुनाव आयोग से की ADG समेत इन अधिकारियों को हटाने की मांग, BJP कार्यकर्ता की तरह काम करने का लगाया आरोप

साथ ही बताया कि दो जनपदों में फरोजाबाद एवं कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है, अब फिरोजाबाद जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं कौशांबी जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा होंगे। हेमराज मीणा इससे पहले एसपी एसटीएफ लखनऊ, जबकि आशीष तिवारी लखनऊ एसएसएफ में सेनानायक के पद पर तैनात थे। वहीं एसपी फिरोजाबाद रहे अशोक कुमार व एसपी कौशांबी राधेश्‍याम को हटाकर डीजीपी मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

गौरतलब है कि जिलों में अधिकारियों के कार्यकलाप को लेकर विपक्ष हमलावर है, जिसमें खास तौर पर समाजवादी पार्टी लगातार इस संबंध में विभिन्न अधिकारियों की शिकायतें कर रही है। चुनाव आयोग की अधिकारियों के संबंध में शनिवार को एक बैठक हुई। इस उच्च स्तरीय बैठक में अलग-अलग जिलों में अधिकारियों के कार्यकलापों की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें- अब 22 जनवरी तक नहीं हो सकेगी यूूपी समेत पांच राज्‍यों में बड़ी जनसभा, चुनाव आयोग ने बढाया प्रतिबंध

समीक्षा करने के बाद देर शाम आयोग ने कई अधिकारियों को उनके प्रभाव से हटा दिया। इन लोगों को हटाने के बाद अगला फैसला करते हुए चुनाव आयोग ने तत्काल जिलों में नए अधिकारियों की भी तैनाती कर दी है। चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद ऐसे माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई अन्य अधिकारियों को भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- UP में सात चरणों में होंगे चुनाव, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक फेज में मतदान, दस मार्च को आएंगे नतीजे, EC ने की घोषणा